219 अभ्यर्थी मानक पूरा नहीं होने पर भर्ती से हो गये बाहर

1200 आवेदन भर्ती के लिए आये थे

290 पदों के लिए आयोग ने मांगा था आवेदन

-----------------------

- सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य पदों के लिए 11 अक्टूबर को प्रस्तावित है परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त यानी एडेड डिग्री कालेजों में प्राचार्य पद पर नियुक्ति के पहले ही 219 अभ्यर्थी भर्ती की दौड़ से बाहर हो गये। इन पदों केअभ्यर्थियों के आवेदन मानक के अनुरूप योग्यता पूरी नहीं कर सके। जिसके कारण उनका आवेदन जांच के बाद निरस्त कर दिया गया, जबकि उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से तीन चरणों में सभी फार्मो की जांच की गई। भर्ती के लिए कुल 1200 आवेदन आए हुए थे।

290 पदों के लिए आयोग ने मांगा था आवेदन

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से सूबे के एडेड डिग्री कॉलेजों में प्राचार्य पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन संख्या 49 के अन्तर्गत आवेदन मांगे थे। इस आवेदन के जरिए रिक्त पड़े 290 प्राचार्य पदों पर नियुक्ति होनी है। अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आवेदन करने का समय 15 मार्च से 17 अप्रैल 2019 रखा गया था। पूर्व में जारी विज्ञापन के अनुसार पीजी पुरुष महाविद्यालयों में 172 व महिला महाविद्यालयों में प्राचार्य के 36 पद थे। जबकि स्नातक पुरुष महाविद्यालयों में 64 व महिला महाविद्यालयों में प्राचार्य के 18 पदों के लिए आवेदन लिया गया। बाद में उच्च शिक्षा निदेशालय ने पदों को संशोधित करते हुए पीजी पुरुष डिग्री कॉलेजों में 134 व महिला डिग्री कॉलेजों के लिए प्राचार्य का 30 पद निर्धारित किया, जबकि स्नातक पुरुष में 105 व महिला स्नातक डिग्री कॉलेजों में 21 पदों पर भर्ती कराने का निर्णय हुआ है। आयोग ने लिखित परीक्षा एक मार्च को कराने की घोषणा की थी। लेकिन पूरी तैयारी नहीं होने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई। इसके बाद आयोग की ओर से अगली डेट के रूप में 19 अप्रैल की डेट फाइनल की गई थी। लेकिन उसम बीच लॉक डाउन के कारण परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया गया था।

इन कारणों से निरस्त हुआ आवेदन

- कई अभ्यर्थियों की सेवा 15 साल पूरी नहीं हुई थी

- कई अभ्यर्थी नहीं थे एसोसिएट प्रोफेसर

- रिसर्च का अनुभव कई अभ्यर्थियों के पास नहीं था

- कई अभ्यर्थी नियमित सेवा मे नहीं थे

Posted By: Inextlive