नैनी में बन रहे इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का काम तीन सप्ताह में पूरा हो जाएगा. यह वादा प्रोजेक्ट पर काम कर रही संबंधित एजेंसी ने किया है. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में बुधवार को खबर पब्लिश होने के बाद मामला शासन तक पहुंच गया. दोपहर में शासन के उच्च अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेसिंग में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे चार्जिंग स्टेशन की लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर की गई. इस दौरान प्रयागराज के कमिश्नर संजय गोयल ने संबंधित एजेंसी को आड़े हाथों लेकर क्लास लगाई.



प्रयागराज (ब्यूरो)। चार्जिंग स्टेशन में पैनल लगाने का काम पीएमआई एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। लेकिन देर से काम शुरू करने और जबरदस्त बारिश से प्रोजेक्ट काफी लेट हो चुका है। पीएम द्वारा इलेक्ट्रानिक बसों का उदघाटन करने के बावजूद प्रयागराज में अभी दूर-दूर तक बसों के चलने का अंदेशा नजर नही आ रहा है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से मंगलवार को नैनी में बन रहे प्रोजेक्ट का रियलिटी चेक किया। जिसमें पता लगा कि अभी पैनल लगाने का काम शुरू भी नहीं हुआ है। इस खबर को आधार बनाकर कमिश्नर ने संजय गोयल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में एजेंसी की क्लास लगाई। बदले में एजेंसी ने तीन सप्ताह का समय मांगा है। उनका कहना है कि इस समय सीमा में चार्जिंग स्टेशन तैयार करने में वह अपना एक सीनियर अधिकारी भी नैनी में तैनात कर रहे हैं। जिससे तेजी से काम को पूरा किया जा सके।

एजेंसी ने चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए तीन सप्ताह का समय मांगा है। काम अभी बहुत बाकी है लेकिन हमने एजेंसी को समय दे दिया है। उन्होंने समय पर काम कराने के लिए अपना अधिकारी भी तैनात किया है।संजय गोयल कमिश्नर प्रयागराज मंडल

Posted By: Inextlive