इस दीवाली आप अधिक सिनेमाघरों में नई मूवीज देखने का आनंद ले सकेंगे. मनोरंजन कर विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि इस दीवाली कुछ नई बड़े बजट की मूवीज रिलीज होने जा रही है जिनको एंज्वॉय करने के लिए प्रयागराज में सिनेमाघरों की संख्या फिलहाल कम है. यही कारण है कि कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद बंद पड़े सिनेमाघरों को खोलने की कवायद शुरू हो गई है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। मनोरंजन कर विभाग की प्लानिंग एकदम क्लीयर है। अधिकारियों का कहना है कि इस समय पीवीआर, स्टार वल्र्ड और पैलेस सिनेमाघर में मूवीज देखी जा रही हैं। हमारी प्लानिंग है कि दीवाली पर दो और बंद सिनेमाघरों को शुरू करा दिया जाए। इसके लिए संचालकों से बातचीत और तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सबकुछ ठीक रहा तो दीवाली पर राजकरन और कार्निवाल सिनेमा में भी न्यू रिलीज मूवीज का प्रदर्शन किया जा सकेगा।

रिलीज को तैयार हैं ये मूवीज
दो साल से कोरोना का प्रकोप झेल रही फिल्म इंडस्ट्री ने बड़े बजट की मूवीज को रिलीज करने की हिम्मत नही जुटाई है। लेकिन इस दीवाली कुछ बड़े स्टार्स की मूवीज देखने को मिल सकती हैं। इनमें सबसे बड़ी मूवी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है जिसे पिछले मार्च अप्रैल में रिलीज होना था लेकिन कोरोना के चलते ऐसा नही हो सका। इसके अलावा पापकार्न, टापगन, सत्यमेव जयते और बंटी बबली जैसी मूवीज भी दीवाली पर रिलीज होने के तैयार हैं। यही कारण है कि बंद पड़े सिनेमाघर खोलने की कवायद शुरू हो गई है।

इनका भी नंबर आएगा
राजकरन और कार्निवाल के बाद शहर के तीन और बंद पड़े सिनेमाघरों को खोलने की कवायद शुरू की जाएगी। इनमें अवतार, चंद्रलोक और अजंता टाकीज शामिल हैं। बता दें हाल ही में कुछ टाकीज खोली गई थी लेकिन कोरोना की दूसरी लहर आ जाने के बाद इनको बंद करना पड़ा, जिससे संचालकों का बहुत नुकसान हुआ था। यही कारण है कि वह हालात देखकर ही सिनेमाघरों को खोलने की बात कर रहे हैं।
करोड़ों का टैक्स बचाने का दबाव
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में सरकार का करोड़ों का नुकसान हो रहा है। प्रयागराज में सिनेमाघरों से आने वाले टैक्स का लक्ष्य 15 करोड़ रुपए है और इसमें से 12 करोड़ तक आसानी से वसूली हो जाती थी। बड़ी फिल्मे रिलीज होने पर वसूली का आंकड़ा लक्ष्य को भी पार कर जाता था। लेकिन कोरोना संक्रमण के दौर में ऐसा नही है। अधिकारियों का कहना है कि अब जीएसटी आने के बाद टैक्स की लिमिट काफी कम हो गई है। पहले हम 40 फीसदी टैक्स वसूलते थे जो अब घटकर 18 फीसदी हो गया है। जिसमें से 9 फीसदी केंद्र सरकार को चला जाएगा। ऐसे में जो बचा टैक्स है उसे वसूलने का दबाव है। इसीलिए सभी सिनेमाघरों को खोलने की कोशिश चल रही है।
अभी पीवीआर, पैलेस और स्टार वल्र्ड चालू हैं। राजकरन और कार्निवाल को दीवाली पर खोलने की कवायद चल रही है। जिससे बड़े बजट की मूवीज को अधिक से अधिक दर्शक देख सकें। इसके बाद अजंता, अवतार और चंद्रलोक को भी खोला जाएगा। इससे सरकार को टैक्स भी मिलने लगेगा।
अरविंद वर्मा, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive