विवेचना में विलंब अब विवेचकों पर कार्रवाई का कारण बन सकती है. क्योंकि विवेचना की समीक्षा अफसर रूटीन में सर्किलवार करेंगे. करछना सर्किल से मंगलवार को इसकी इसकी शुरुआत डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने खुद की. सर्किल के सभी विवेचकों को बुलाकर उन्होंने विवेचनाओं की स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए गए कि अविलंब विवेचनाओं को पूरा किया जाय.


प्रयागराज (ब्यूरो)। समीक्षा के दौरान करछना सर्किल के दर्जनों विवेचक मौजूद रहे। इस दौरान सबसे पहले डीआईजी/ एसएसपी द्वारा यह समझने की कोशिश की गई कि विवेचनाएं लंबित क्यों हैं। अति पुरानी विवेचनाओं के लंबित होने का कारण उनके जरिए विवेचकों से पूछा गया। विवेचकों द्वारा बताई गई समस्याओं का साल्यूशन बताते हुए उन्होंने अतिशीघ्र विवेचना पूर्ण करने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी को भी उन्होंने सख्त हिदायत दी कि इसके बावजूद यदि विवेचना में तेजी नहीं आई तो वह रिपोर्ट दें। ताकि समय से विवेचक के विरुद्ध उचित कदम उठाया जा सके। कहा कि किसी भी सूरत में विवेचना में देरी नहीं होनी चाहिए।

Posted By: Inextlive