-कुछ घंटों में ही 15.8 मिलीमीटर बारिश

-शहर के कई इलाकों में हुआ जलभराव

PRAYAGRAJ: पुरानी कहावत है कि 'सावन से भादों दूबर नाहीं'। अपने शहर पर यह कहावत पूरी तरह से चरितार्थ हुई है। सावन में तो कभी-कभार ही बरसात हुई, लेकिन भादों की पहली बरसात ने ही शहर को डुबा दिया। कुछ ही घंटों में हुई 15.8 मिमि की बारिश ने नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा जलभराव को रोकने के लिए किए गए दावे की पोल खोल कर रख दी।

डूब गए कई मोहल्ले

करीब एक लाख से अधिक की आबादी वाला पूरा अल्लापुर, जार्ज टाउन और टैगोर टाउन का इलाका पानी में डूब गया। अल्लापुर के भैसा पांडे, शिवाजी नगर, तिलक नगर, कैलाशपुरी, बाघम्बरी गद्दी, मटियारा रोड, बाघम्बरी रोड, बाघम्बरी हाउसिंग स्कीम के साथ ही एफसीआई गोदाम, जार्ज टाउन और टैगोर टाउन एरिया में ढाई से तीन फीट तक सड़क पर पानी लग गया। कुछ घरों में बारिश का पानी घुस गया। जलभराव को कम करने के लिए पम्प चलाए गए, लेकिन ये पम्पिंग स्टेशन क्षमता कम होने के कारण बारिश के पानी को निकाल पाने में अक्षम रहे।

जलभराव से निबटने के लिए दावे तो बहुत किए गए थे, लेकिन बारिश होते हुए सारे दावे फुस्स हो गए। मोरी गेट के जाल पर कोई आदमी तैनात नहीं था। जिसकी वजह से पंप को पानी नहीं मिला।

कमलेश सिंह

पार्षद अलोपीबाग

Posted By: Inextlive