नागरिक सुरक्षा दिवस की 59 वीं वर्षगांठ प्रयागराज के कलेक्ट्रेट स्थित डिफेंस कंट्रोल रूम में मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएम संजय कुमार खत्री ने सिविल डिफेंस के कार्यों को सराहा और कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के कार्यो की अपेक्षा वह सिविल डिफेंस से रखते हैैं. प्रतिवर्ष 6 दिसंबर को नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर रैली और ध्वजारोहण भी किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डीएम ने कहा कि सिविल डिफेंस ने आपातकालीन स्थिति में बहुत ही तन्मयता, समर्पण एवं लगन से लोगो की निस्वार्थ सेवा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सिविल डिफेंस का कार्य बहुत सराहनीय रहा। कुंभ मेला हो या माघ मेला हो या अन्य कोई महत्वपूर्ण अवसर हो, तो सिविल डिफेंस के लोग हर समय जनहित में तत्परता के साथ लोगो को अपनी सेवायें निस्वार्थ भाव से करते आए हैैं। डीएम ने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सिविल डिफेंस के लोग इसी तरह से मदद करते रहे हैैं। कार्यक्रम में डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी शीपू गिरी, नरेन्द्र शर्मा, उपनियंत्रक व सादिक हुसैन, डिप्टी चीफ वार्डन मौजूद रहे। अतिथियों ने अपने-अपने संबोधनों में नागरिक सुरक्षा के कार्यो की प्रशंसा की।

अवेयरनेस पर रैली निकाली
कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता, कोविड वैक्सीनेशन, प्लास्टिक पॉलीथीन प्रतिबन्ध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया गया था जिसे डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में घुड़सवार पुलिस के साथ पुलिस और पीएसी बैण्ड, नागरिक सुरक्षा के वार्डन, स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स आदि ने भाग लिया। रैली के बाद पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित दिए गए। संचालन डॉ। रंजना त्रिपाठी ने किया।

Posted By: Inextlive