महापौर एवं नगर आयुक्त ने स्वच्छता रोड शो को दिखायी हरी झंडी

विशेष सफाई अभियान के तहत डोर टु डोर वेस्ट कलेक्शन के लिए स्वच्छता रोड शो का आयोजन किया गया। लॉयन वेस्ट मैनेजमेंट प्रा.लि। द्वारा रोड शो का उद्घाटन महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं नगर आयुक्त रवि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को सफाई के प्रति जागरुक करने के लिए किया गया, ताकि लोग सूखे एवं गीले कचरे को अलग-अलग एकत्रित करें।

इन रास्तों से निकला रोड शो

रोड शो नगर निगम से निकलकर हनुमान मंदिर, बालसन चौराहा, अलोपीबाग, रामबाग होते हुए बहादुरगंज क्षेत्र में जाकर संपन्न हुई।

कीटनाशक एवं एण्टी लार्वा का हुआ छिड़काव

विशेष सफाई अभियान के तहत चंद्रलोक टॉकीज वार्ड 58, बहादुरगंज वार्ड 73, अतरसुइया मलिन बस्ती, महावीरन गली, मुफ्तीगंज, कटघर जमुना कैम्पस के पीछे, एलनगंज, मेडिकल कॉलेज चौराहा आदि क्षेत्रों में सफाई कराते हुए कीटनाशक दवाओं एवं नालियों में एंटीलार्वा का छिड़काव किया गया।

मेला क्षेत्र से जब्त हुआ 30 किग्रा पॉलीथिन

वहीं प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान चलाते हुए मेला एरिया से मंगलवार को 30 किग्रा पॉलीथिन के साथ 28800 रुपये शमन शुल्क जमा कराया गया। विशेष सफाई अभियान का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद, श्रीमती रत्‍‌न प्रिया एवं समस्त जोनल अधिकारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एवं क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा किया गया।

Posted By: Inextlive