गौहनिया में चल रही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम से मेले की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। कोरोना के चलते संगम किनारे मेला बसाने में देरी हुई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब मेले की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार शाम को मुख्यमंत्री गौहनिया पहुंचे तो आरएसएस प्रमुख डॉ। मोहन भागवत के साथ बैठक की। इसी दौरान सीएम ने डीएम भानुचंद्र गोस्वामी से मेले की तैयारियों के बारे में पूछा। डीएम ने बताया कि मेला बसाने की प्रक्रिया जोरशोर से शुरू कर दी गई है। सभी तरह के कार्यो के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही जमीन पर काम दिखने लगेगा। स्नान पर्व से पहले मेला बसा दिया जाएगा। इस बार भले ही समय कम मिला है फिर भी अतिरिक्त कर्मी लगाकर काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं। कैंपों को दूर-दूर बसाया जाएगा और मेला क्षेत्र में इलाज व जांच का इंतजाम भी किया जाएगा। वहीं, सीएम ने कहा कि संतों की व्यवस्था में कोई कमी न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए।

नंदी ने किया सीएम का स्वागत

प्रदेश के नागरिक उड्डयन, अल्पसंख्यक कल्याण, राजनीतिक पेंशन, हज एवं वक्फ बोर्ड मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गौहनिया में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। अपनी पुत्री जान्हवी गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री की गाड़ी में बैठ कर गौहनिया से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना हुए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने माननीय मुख्यमंत्री से प्रयागराज के विकास को लेकर चर्चा की व उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Posted By: Inextlive