सरायइनायत के सहसो चौकी पर तैनात था जवान सुबह सात बजे हुआ हादसाट्रैफिक नियमों को रोज रौंदने वाला ट्रक चालक सोमवार सुबह सिपाही मुनील कुमार 42 की जान ले लिया. हादसा सहसो चौराहे के पास हुआ. वह स्नान पर्व पौष पूर्णिमा की वजह से सुबह सात बजे ड्यूटी कर रहा था. श्रद्धालुओं व आम पब्लिक को दिक्कत नहीं हो इसके लिए वे रोड पर वाहनों को सही से चलने की हिदायत दे रहा था. घटना सरायइनायत थाना क्षेत्र की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गाजीपुर जिले के महमौर थाना क्षेत्र स्थित भतौरा गांव निवासी मुनील कुमार पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात थे। पिछले कई महीने से उनकी पोस्टिंग सरायइनायत स्थित सहसों पुलिस चौकी पर थी। बताते हैं कि सोमवार सुबह करीब सात बजे वह चौके पास पौष पूर्णिमा स्नान पर्व की ड्यूटी कर रहा था। जाम नहीं लगे और लोग सुरक्षित आवागम करें इसके लिए वह वाहन चालकों से नियमों का पालन करवा रहा था। इसी बीच एक चालक ट्रक तेज रफ्तार में ट्रेक लेकर पहुंचा और सिपाही को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से सिपाही मुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ड्यूटी कर रहे जवान उसे लेकर एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मुनील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा हादसे की खबर उसके घर वालों को दी गई। एक्सीडेंट में मुनील की मौत सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के साथ पहुंची उसकी पत्नी ममता, बेटी व बेटा पोस्टमार्टम हाउस में चीख पड़े। उसकी मौत से सरायइनायत थाने के जवान भी गमजदा रहे।

हादसे में सिपाही की मौत हुई है। वह एक कर्मठ जवान था। ड्यूटी के वक्त वह हादसे का शिकार हुआ। टक्कर मारने वाले ट्रक का नंबर खोज लिया गया है। मामले की जांच बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम बाद बॉडी परिवार को सौंप दी गई है।सुशील कुमार दुबेथाना प्रभारी सरायइनायत

Posted By: Inextlive