- करीब एक माह पहले कटरा एरिया की सभी मार्ग व गलियों को बैरिकेडिंग कर किया गया है सील

प्रयागराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की रविवार को वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कादिर भाई ने की। बैठक में व्यापारी नेता व पार्षद आनंद अग्रवाल ने कटरा बाजार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से अवमुक्त कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण के चलते कटरा बाजार बीते 17 अप्रैल को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरे कटरा क्षेत्र की सभी मार्ग व गलियों को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया था। मौके पर व्यापारियों ने डीएम से वार्ता कर इस मांग को रखा। मांग करने वालों में मुख्य रूप से केमिस्ट ड्रगिस्ट एसोसिएशन थोक अध्यक्ष अनिल दूबे, सतीश केसरवानी, महामंत्री शिवशंकर सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र खेड़ा मान्टू, मीडिया प्रभारी हिमांशु निक्की केसरवानी, वरिष्ठ पार्षद राजरूपपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

वैक्सीन पर छूट देने की मांग

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर, महिला मंडल द्वारा रविवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में 28 मई को प्रस्तावित जीएसटी परिषद की बैठक पर चर्चा की गई। भारत सरकार के विभिन्न कमेटी मैं सदस्य एवं सलाहकार डॉक्टर पवन जयसवाल ने बताया कि यह बैठक 7 माह बाद होने जा रही है। महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने कोरोना संक्रमण से इलाज में आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सीय उपकरणों पर छूट देने की मांग की। प्रदेश मंत्री एवं मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी ने बताया कि आखिरी बैठक 5 अक्टूबर 2020 में आयोजित की गई थी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की मांग पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटरी, ठेला वह मजदूरों 1000 भत्ता देने का जोरदार स्वागत किया। बैठक में संरक्षक राजीव कृष्ण बंटी भाई, महामंत्री अनूप वर्मा, चौक अध्यक्ष मुसाब खान युवा मंडल अध्यक्ष नमन जोत सिंह रॉयल सरदार, एसएस ट्रेडर्स के शादाब भाई आदि उपस्थित रहे।

पद से निष्कासित हुए सुशांत केसरवानी

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री शोभित टंडन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल की संस्तुति पर प्रयागराज निवासी व्यापारी नेता अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी को तत्काल प्रभाव से उनके पद से मुक्त किया है। यह जानकरारी प्रांतीय संगठन मंत्री जिलाअध्यक्ष रमेश केसरवानी ने दी है। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी 2021 को श्रीकेसरवानी को प्रदेश मंत्री का पद दिया गया था।

Posted By: Inextlive