24 को आयोजित होगा IIIT का 11वां दीक्षांत समारोह

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के 11वें दीक्षांत समारोह के नायक टॉपर बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र शुभम खत्री होंगे। उन्हें चेयरमैन गोल्ड मेडल के साथ दो गोल्ड मेडल मिलेंगे। संस्थान में दीक्षांत समारोह का आयोजन 24 सितम्बर को किया जाएगा। इसमें कुल 446 छात्रों को विभिन्न उपाधियाँ प्रदान की जायेगी। भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग के जनक पदम भूषण एफसी कोहली चीफ गेस्ट तथा टाटा मोटर्स के पूर्व उपाध्यक्ष एवं संस्थान के कुलाधिपति रविकांत सभापति के तौर मौजूद रहेंगे।

446 छात्र-छात्राओं को मिलेगी उपाधि

प्रभारी निदेशक प्रो। जीसी नन्दी ने बुधवार को में बताया कि कुल 446 छात्र-छात्राओं को उपाधियों को प्रदान करने के साथ संस्थान की ओर से बीटेक, एमटेक, एमबीए-आईटी के वर्ष 2016 के प्रत्येक तीन सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से अलंकृत किया जायेगा। प्रो0 नन्दी ने बताया कि दीक्षांत को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 13 कमेटियों का गठन किया गया है। समारोह संस्थान के प्रेक्षागृह में प्रात: 9.30 बजे शुरू होगा।

डिग्री बंटेगी

बीटेक-आईटी 2012 के 280

बीटेक-आईटी 2010 के 1

बीटेक-आईटी 2007 के 1

बीटेक-इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजी। 2012 के 86 तथा 2011 के एक

एमटेक 2014 के बायोइन्फारमैटिक्स के 2

साइबर ला एण्ड इंफारमेशन सिक्योरिटी के 3

मानव कम्प्यूटर इन्टरेक्शन के 5

इन्टेलिजेन्ट सिस्टम के 8

रोबोटिक्स के 6

साफ्टवेयर इंजी। 13

वायरलेस कम्युनिकेशन एवं कम्प्यूटिंग में 10

माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स 5

एमटेक 2013 के डब्ल्यू सीसी 1 तथा एमबीए (आईटी)-2014 के 18

(6 शोधार्थियों ज्ञानेन्द्र वर्मा, मंजूषा पाण्डेय, दिव्या लोहानी, राजीव रंजन, अनुप नन्दी तथा अश्वथ राव को पीएच.डी उपाधि प्रदान की जायेगी)

किसे कौन सा पदक

बीटेक आईटी- 2012 सत्र की छात्रा मानसी अवस्थी को स्वर्ण, अनिर्बन इन्द्रनाथ घोष को रजत तथा अभिरुचि गुप्ता को कांस्य

बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग- 2012 सत्र के शुभम् खत्री को स्वर्ण, शुभम् गुप्ता को रजत तथा विनीत वर्मा को कांस्य पदक

एमटेक -2014 सत्र के मुनेन्द्र पाण्डेय (आईसीएल) तथा प्रियांशु गोयल (आईडब्ल्यूसी) को स्वर्ण, उमेश शुक्ल (आईएचसी) को रजत तथा हर्ष जैन (आईएसई) को कांस्य पदक

एमटेक (आईएमआई)-2014 सत्र की छात्रा मथ्यार्सा भारती देवी (आईएमआई) को स्वर्ण, सुदा राजेन्द्र को रजत तथा बंचा दत्ता को कांस्य पदक

एमबीए (आईटी)-2014 सत्र की छात्रा जया को स्वर्ण, इला श्रीवास्तव को रजत तथा स्नेहिल श्रीवास्तव को कांस्य

चेयरमैन स्वर्ण पदक संस्थान के टॉपर बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र शुभम खत्री को प्रदान किया जायेगा।

Posted By: Inextlive