घर-घर जाकर वैक्सीनेशन न कराने वाले अथवा एक डोज लगवाकर गायब हुए लोग किये जा रहे चिन्हितरिकॉर्ड बनने लगा तो जागरूक हुए लोग वैक्सीनेशन में प्रदेश में लगातार नंबर व बना है प्रयागराज बेसिक स्कूलों के टीचर्स आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम की मेहनत ने रंग दिखाना शुरू कर दिया है. घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का स्टेटट जाने की मुहीम में शामिल इन सभी के इमानदार प्रयास का नतीजा यह है कि जिले में एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन में बूम आ गया है. चार दिनों से प्रयागराज के आंकड़े प्रदेश में टॉप पर बने हुए हैं. अब उम्मीद जग गयी है कि जल्द पहली डोज लगवाकर गायब हो चुके लोग भी वैक्सीनेशन कराएंगे और प्रयागराज समय पर अपना टारगेट एचीव कर लेगा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। इस पूरे सप्ताह के दौरान शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को घर घर सर्वे पर लगाया गया है। इस टीम में शामिल सभी सदस्यों के गंभीरता से काम करना सुनिश्चित करने के लिए सेल्फी से मॉनिटरिंग की जा रही है। अफसर भी टीम मेम्बर्स के टॅच में हैं। इसके चलते गांव के हर मजरे तक टीमें पहुंचने लगी हैं। इसके साथ एक और फैक्टर काम कर रहा है गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 15 करोड़ परिवारों को फ्री राशन देने का ऑफर। जो लोग कोटेदार के यहां राशन लेने जा रहे हैं उन्हें वैक्सीनेशन की डिटेल बतानी पड़ रही है। डोज न लगवाने वालों को तत्काल वैक्सीनेशन के लिए कहा जा रहा है। इस डबल लेयर वर्किंग के बेहतर रिजल्ट सामने आने लगे हैं।

किस तरह से भागा ग्राफ
23 अप्रैल से पहले जिले में प्रतिदिन 30 हजार के आसपास रोजाना वैक्सीनेशन हो रहा था।
प्रयागराज पूरे प्रदेश में चौथे या पांचवे नंबर पर बना था।
23 अप्रैल को 58 हजार टीकाकरण के साथ जिला प्रदेश में दूसरे नंबर पर रहा।
24 अप्रैल को 53296, 25 अप्रैल को 59815 और 26 अप्रैल को 60591 टीकाकरण के साथ प्रयागराज लगातार पहले स्थान पर बना रहा।
शनिवार को खबर लिखे जाने तक भी प्रयागराज प्रदेश में नंबर वन बना हुआ था।

बस तीन कदम दूर लक्ष्य
इस समय जिले का टोटल वैक्सीनेशन का ग्राफ 43 लाख से अधिक है, जबकि जिले का लक्ष्य 46 लाख निर्धारित है। यही रफ्तार रही तो पांच से दस दिन में पहली डोज का लक्ष्य पूरा हो जाएगा और दूसरी डोज की मुहिम शुरू हो जाएगी। सरकार का दिसंबर में पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य भी पूरा हो सकता है।

लोगों को तरह तरह से प्रेरित किया जा रहा है। उनको बताया जा रहा है कि वैक्सीनेशन नही करवाने से उनको कोरोना संक्रमण से नुकसान हो सकता है। जिन्होंने डोज नही लगवाई है उनको चिंहित किया जा रहा है।
डॉ। तीरथ लाल
वैक्सीनेशन प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive