- सीआईएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं में किया बदलाव

- प्रैक्टिकल के दौरान कोविड 19 प्रोटोकाल फालो करने के लिए जारी किया गाइड लाइन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सीआईएसई यानी काउंसिल फार इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से कोरोना महामारी के दौर में बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षाओं को लेकर नया बदलाव किया है। काउंसिल की ओर से इस बार बोर्ड परीक्षाओं के दौरान काउंसिल के एलिजबिल टीचर्स ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं ले सकेंगे। जबकि पहले बोर्ड के प्रैक्टिकल के दौरान किसी भी बोर्ड के एलिजबिल टीचर्स द्वारा बोर्ड प्रैक्टिकल कराया जा सकता था। इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान कोरोना महामारी को लेकर जारी प्रोटोकाल को कड़ाई से फालो करने की गाइड लाइन भी जारी की गई है।

प्रैक्टिकल के दौरान सोशल डिस्टेसिंग जरूरी

काउंसिल की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षाओं के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग को विशेष रूप से फालो करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए काउंसिल ने सभी स्कूलों को गाइड लाइन जारी की है। जिसमें बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। साथ ही प्रत्येक स्टूडेंट के बीच छह फिट की दूरी को बनाए रखने का निर्देश दिया गया है। एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स को आपस में कोई भी वस्तु शेयर करने से भी रोका गया है। इसके साथ ही अन्य गाइड लाइन भी जारी शामिल की गई है।

Posted By: Inextlive