- देर शाम तक अभ्यर्थियों ने बीटीसी 2014 के लिए कराई काउंसलिंग

- काउंसलिंग में एक हजार से अधिक पहुंचे अभ्यर्थी

ALLAHABAD: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे बीटीसी 2014 की काउंसलिंग में शनिवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कराया। एक सीट के मुकाबले तीस गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाने के निर्देश के बाद काउंसलिंग के आखिरी दिन अचानक से अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। डायट परिसर में दिन भर किसी मेले की स्थिति बनी रही। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए डायट परिसर में काउंटर्स की संख्या में भी इजाफा कर दिया। डायट प्रचार्य डीके सिंह ने बताया कि शनिवार को सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने के लिए कॉल किया गया था। इस क्रम में कुल 1272 अभ्यर्थियों ने अपने डॉक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया। जबकि संडे को स्पेशल कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों की कांउसलिंग होनी है।

सैकड़ों हुए बाहर

काउंसलिंग के दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन के दौरान फार्म भरने में गलती को लेकर काउंसलिंग की प्रक्रिया से बाहर हो गए। ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या सैकड़ों की तादात में है। डायट प्राचार्य ने बताया कि पूरी काउंसलिंग के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थी पहुंचे थे, जिन्होंने आवेदन में साइंस के स्थान पर आर्ट कैटेगरी भर दी थी। इस कारण मेरिट में होने के बाद भी वे कांउसलिंग की पूरी प्रक्रिया से बाहर हो गए। शनिवार को भी ऐसे अभ्यर्थी पहुंचे थे। जिन्हें इस प्रकार की त्रुटियों को देखते हुए पूरी प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आवेदन के बाद भी अभ्यर्थियों को भूल सुधार के लिए समय दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी अभ्यर्थी लापरवाही के कारण उसमें संशोधन नहीं कर सके जिसके कारण उन्हें प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया। जबकि बड़ी संख्या ऐसे अभ्यर्थियों की भी रही, जिन्हें मेरिट में होने के बाद भी महज एक या दो नम्बर कम होने के कारण काउंसलिंग में शामिल होने से रोक दिया गया।

Posted By: Inextlive