अतरसुइया निवासी एक बैंक कर्मी के क्रेडिट कार्ड का क्लोन बनाकर साइबर ठग ने हजारों रुपये की चपत लगा दी. क्लोन तैयार करके आनलाइन खरीदारी कर ली गयी. मीरापुर निवासी अमित कुमार कनौजिया पंजाब नेशनल बैंक कौशाम्बी में तैनात है. उसने साइबर शातिर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.


प्रयागराज ब्यूरो । अमित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साइबर ठग ने उसके क्रेडिट कार्ड का क्लोन तैयार कर लिया। मुम्बई में उसके क्लोन कार्ड से आनलाइन शापिंग कर ली गयी। इस शापिंग के दौरान पीडि़त के पास कोई भी ओटीपी नहीं आया। बिना ओटीपी के ही आनलाइन शापिंग हो गई। जब बैंक से 77600 रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया तब अमित को ठगी की जानकारी हुई। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड ब्लाक कराया। वहीं धूमनगंज निवासी सुनीत कुमार के खाते से साइबर ठग रिश्तेदार बनकर 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिये। आरोप है कि उसके पास एक काल आया वह पीडित को अपना रिश्तेदार बताया फिर एक रुपये का फोन पे आया और उसके बाद उसने 20 हजार रुपये भेजा तो उस पर ओके करने पर खाते से 20 हजार रुपये कट गये।

Posted By: Inextlive