साथी विनीत भी हुआ गिरफ्तार, पीसीबी हॉस्टल से चलाते थे क्रिमिनल गैंग

कर्नलगंज के साथ लखनऊ पुलिस को थी दोनों की तलाश

ALLAHABAD/VARANASI (19 May): पुरस्कार घोषित अपराधी सुमित उर्फ अच्युतानंद शुक्ला और उसके साथ विनीत को वाराणसी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। दुस्साहसी अच्युतानंद की गिरफ्तार से कर्नलगंज पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। वह इलाहाबाद में कई मामलों में वांछित रहा है। आरोप है कि वह पीसीबी हॉस्टल में रहकर आपराधिक गतिविधियों को संचालित कर रहा था।

सारनाथ से हुई अरेस्टिंग

एसटीएफ ने वाराणसी व उसके आसपास के जिलों में कुख्यात व ईनामी अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना पर सारनाथ क्षेत्र में घेराबंदी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। सुमित 2014 में हुई आशीष मिश्रा व रोहित शुक्ला की हत्या में वांछित था। उस पर कर्नलगंज थाने की पुलिस ने पांच हजार रुपए का पुरस्कार घोषित कर रखा है। सुमित शुक्ला उर्फ अच्चुतानंद के साथ विनीत कुमार सिंह भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। सुमित मूलरूप से गोंडा और विनीत गाजीपुर का निवासी है। सुमित ने एसटीएफ को बताया कि 28 जनवरी 2014 की रात उसने पैसे के लेनदेन के विवाद में आशीष मिश्रा, अंकित दुबे और अनुज सिंह के साथ विशाल खंड में आशीष मिश्रा के घर में घुसकर उसकी तथा सुल्तानपुर निवासी रोहित शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीसीबी छात्रावास के कुछ छात्रों पर जानलेवा हमला करने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उस पर पांच हजार का पुरस्कार घोषित है। बताया कि फरारी के दौरान वह पीसीबी छात्रावास में रहता था। विनीत ने वर्ष 2013 में इलाहाबाद में लड़की से छेड़खानी करने पर विरोध करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह नैनी जेल में निरुद्ध रहा था। जमानत पर छूटने के बाद वह सुमित के साथ रहकर वारदातों की साजिश करता था।

Posted By: Inextlive