औद्योगिक थाना क्षेत्र में लबे सड़क फायरिंग के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सीओ करछना के नेतृत्व में सर्किल के सभी थानों की फोर्स ने सड़वा में डाली दबिश

ALLAHABAD: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सड़वा मोड़ के पास 26 जुलाई को दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस जांच में जुटी है। रविवार को सीओ करछना रत्नेश सिंह के नेतृत्व में सर्किल के सभी थानों की पुलिस फोर्स ने सड़वा गांव समेत आस पास के इलाकों में ताबड़तोड़ दबिश मारी। इस दौरान नैनी, औद्योगिक, करछना और घूरपुर की पुलिस फोर्स ने आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ भी की।

एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी

अतुल तिवारी, अखिलेश मिश्रा, दीपक पांडेय की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। गौरतलब है कि सड़वा गांव निवासी प्रेम शंकर यादव व अतुल तिवारी उर्फ राहुल के बीच काफी पुरानी अदावत है। गुरुवार दोहपर प्रेम शंकर यादव सफारी गाड़ी से घर लौट रहा था। कार में कमला शंकर उर्फ डिस्को, नीरज, सुनील भी मौजूद थे। आरोप है कि सड़वा मोड़ के समीप स्कार्पियों सवार युवकों ने ओवरटेक कर बम फेंके व फायरिंग की। हमले में कमला शंकर व सुनील यादव घायल हो गए। पुलिस अतुल तिवारी, अखिलेश मिश्रा, दीपक पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी में जुटी है।

Posted By: Inextlive