-बुधवार को सामने आए 94 नए कोरोना पाजिटिव, एक की मौत

जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए दीपावली तक ग्रुप सैंपलिंग कराने जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग डेट पर डिफरेंट ग्रुप्स की सैंपलिंग कराई जाएगी। इससे संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। इस बीच बुधवार को 94 नए कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए।

इस दिन यहां ग्रुप सैंपलिंग

डेट ग्रुप

29 अक्टूबर टैंपो-थ्री व्हीलर

30 अक्टूबर मेहंदी आर्टिस्ट व ब्यूटी पार्लर

31 अक्टूबर स्वीट शाप्स

एक नवंबर रेस्टोरेंट

2 नवंबर पूजा स्थल

3 अक्टूबर माल्स एंड सिक्योरिटी स्टाफ

4 नवंबर इलेक्ट्रानिक्स शाप व वेहिकल शोरूम

5 नवंबर स्ट्रीट वेंडर्स, मूर्ति, गिफ्ट व दीया विक्रेता

6 नवंबर पटाखा मार्केट

7 नवंबर पूजा स्थल

8 नवंबर मिठाई की दुकान

9 नवंबर स्ट्रीट वेंडर्स, मूर्ति, गिफ्ट व दीया विक्रेता

10 नवंबर पटाखा मार्केट

11 नवंबर माल्स एंड सिक्योरिटी स्टाफ

12 नवंबर इलेक्ट्रानिक्स शाप व व्हीकल शोरूम

संक्रमित से अधिक हुए डिस्चार्ज

बुधवार को शहर में 94 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए तो 147 लोग कोरोना से डिस्चार्ज हो गए। जबकि एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। चौबीस घंटे में संक्रमित होने वालों में ग्रामीण बैंक फुलपुर के पीओ, मेजा एसबीआई मैेनेजर, प्राइमरी स्कूल हंडिया के टीचर, रेलवे बिलिंग असिस्टेंट, हाईकोर्ट एडवोकेट, हाईकोर्ट के जज के पीआरओ, रेलवे लोको पायलट, सिविल लाइंस एसबीआई मैनेजर, अशोक नगर बीओबी के रिकवरी आफिसर, इफको के डिप्टी लैब मैनेजर, फाफामऊ एसआई, हंडिया ग्रामीण बैंक पीओ, पीडीए इंजीनियर, जीजीआईसी लेक्चरर, अमर उजाला फोटोग्राफर और बेली हॉस्पिटल ब्लड बैंक एमओ शामिल रहे।

Posted By: Inextlive