श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से हर वर्ष होता है तीन दिनों तक मां काली का पैंतरा

इस बार पूर्व में तीन बार पैंतरा दिखाने वाले राजेश मिश्रा के बेटे राम का कमेटी ने किया चुनाव

ALLAHABAD: श्री दारागंज रामलीला कमेटी की ओर से एक बार फिर मां काली के नृत्य और उनके पैतरे का करतब दिखाए जाने की रणनीति बना ली गई है। 80 के दशक में राजेश मिश्रा पिप्पी ने कई बार अपने पैंतरे से लोगों को अचंभित किया था। उसी परंपरा को आगे बढ़ाने का काम इस बार बेटे राम मिश्रा करेंगे। कमेटी के पदाधिकारियों ने दारागंज की गलियों में 24 सितम्बर से तीन दिनों तक वर्षो पुरानी मां काली के नृत्य का करतब दिखाने के लिए राम मिश्रा का सलेक्शन किया है।

बैठक में लिया गया निर्णय

मां काली की भूमिका निभाने के लिए जिन पात्रों ने टेस्ट दिया था उसका नतीजा सोमवार को कमेटी की भगवान बेणीमाधव मंदिर में हुई बैठक में लिया गया। निर्णायकों में शामिल राजेश मिश्रा पिप्पी, रेनू मिश्रा, कुल्ली मिश्रा, मुन्ना आजाद व सचिन शुक्ला ने कद काठी के मुताबिक राम मिश्रा को पात्र बनाए जाने की घोषणा की। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष कुल्लू यादव, धर्मराज पांडेय, तीर्थराज पांडेय आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive