डेंगू केवल शहर में रह गया है. शनिवार को ग्रामीण का एक भी मामला सामने नही आया. सभी नौ मरीज शहरी एरिया से आए हैं. इनमें सुलेम सराय सलोरी ओम नगर राजापुर गंगा नगर राजापुर से संक्रमित मिले हैं. वही करछना और धनुपुर से एक-एक मरीज आया है. अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में लोग अधिक लापरवाही बरत रहे हं जिससे डेंगू को फैलने का मौका मिल रहा है. जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने कहा कि लोगों अपने घरों मे ंसाफ पानी को एकत्र नही होने देना है. इससे डेंगू के प्रसार कके अधिक मौका मिलता है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दूसरी ओर जिले में शनिवार को 11164 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। लोगों की मांग को देखते हुए पहली डोज भी लगाई और इस प्रकार 2507 लोगों ने इसका लाभ लिया है। वही 8657 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी गई है। आमतौर पर शनिवार को कोरोना की दूसरी डोज ही लगाई जाती है। जानकारी के मुताबिक अब तक जिले में 31.62 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है और इसमें से 7.01 लाख को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। अगले सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा कैंप का आयोजन किया जाना है जिसकी तैयारियां चल रही हैं। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि जिन लोगों की दूसरी डोज ड्यू है उन्हे केंद्र पर पहुंचकर अपना टीकाकरण पूर्ण करा लेना चाहिए।

Posted By: Inextlive