उच्च शिक्षा निदेशालय ने तेज की पदोन्नति की प्रक्रिया, हाईस्कूल पास होना है जरूरी

राजकीय महाविद्यालयों चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी में किया जाएगा प्रमोट

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: शासन स्तर से मिले निर्देशों के बाद लम्बे समय से रुकी पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय इलाहाबाद ने सूबे में स्थापित राजकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी में पदोन्नत किये जाने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाना शुरू किया है। इसके लिये विस्तृत दिशा- निर्देश सभी राजकीय महाविद्यालयों को भेजे गये हैं।

लाईब्रेरी के कर्मचारी भी होंगे शामिल

उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक प्रो। संजय कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तृतीय श्रेणी के रिक्त पद पर चतुर्थ श्रेणी के कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति होनी है। यह जानकारी समस्त प्राचार्य राजकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अलावा पुस्तकालयाध्यक्ष राजकीय पब्लिक लाइब्रेरी इलाहाबाद को भी भेजी गई है। बताया गया है कि ऐसे कर्मचारी जिनकी सेवा कम से कम पांच वर्ष हो गई हो तथा जिन्होंने हाईस्कूल परीक्षा एवं उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण की हो, उन्हें प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा।

गोपनीय आख्या भी मांगी

इनकी पदोन्नति के लिये वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 तक की पिछले पांच वर्षो की गोपनीय आख्या (ग्रेडिंग सहित) की प्रमाणित छायाप्रति, इनकी प्रथम नियुक्ति, कार्यभार ग्रहण करने की प्रमाणित छायाप्रति, प्रोन्नति पर जाने की उनकी सहमति एवं असहमति की सूचना उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजने को कहा गया था। यह भी बताना होगा कि इनके विरूद्ध कोई शिकायती प्रकरण एवं विभागीय कार्रवाई तो नहीं है। ऐसा होने पर संबंधित कर्मचारी की पदोन्नति फंस सकती है।

ये सूचनाएं हैं जरूरी

कर्मचारी का नाम एवं महाविद्यालय का नाम

गृह जनपद

जन्म तिथि

कार्यभार ग्रहण करने की तिथि

वर्ष 2012-13 से 2016-17 तक की गोपनीय आख्या

पिछले पांच वर्षो की ग्रेडिंग समेत गोपनीय आख्या

इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के अन्तर्गत आने वाले कॉलेज

महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर हंडिया

राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी

महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिन्दकी फतेहपुर

डॉ। भीमराव अम्बेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर

राजकीय महाविद्यालय सांगीपुर प्रतापगढ़

राजकीय महाविद्यालय रानीगंज प्रतापगढ़

कौशल्या भारत सिंह गांधी राजकीय महाविद्यालय ढिढुई पट्टी प्रतापगढ़

राजकीय महाविद्यालय मगरौरा प्रतापगढ़

राजकीय महाविद्यालय बहुवा देहात फतेहपुर

Posted By: Inextlive