मंगलवार को फिर चार सौ के पार पहुंचा आंकड़ा 408 नये संक्रमित मिले513 लोगों ने दी संक्रमण को मात कोई मौत नहींमंगलवार को कोरोना संक्रमितों से ज्यादा डिस्चार्ज होने वालों की संख्या रही. बता दें कि चौबीस घंटे में 408 नए संक्रमित मिले वहीं डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 513 रही. इसमें से 19 रोगी अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए. होम आइसोलेशन में 494 मरीज स्वस्थ हुए. इस दौरान 7651 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से सावधानी बरतने की मांग की है. जिससे कोरोना को फैलने से रोका जा सके. एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में बढ़कर 2810 हो गई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नही ले रहे है। रोजाना तीन से चार सौ नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसके अलावा मेले में भी अभी तक 121 संक्रमित सामने आ चुके हैं और इसमें से 33 मरीज एक्टिव हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 188 मरीज आरटीपीसीआर और 84 मरीज एंटीजन टेस्ट से सामने आए हैं। 36 मरीज ट्रूनाट से चिंहित किए गए हैं।जीएम जलकल भी हुए संक्रमितमंगलवार को संक्रमित होने वालों में जीएम जलकल, जीजीआईसी टीचर, जेआर सेकंड एसआरएन पैथोलाजी, हाईकोर्ट के सेक्सन आफिसर, रिव्यू आफिसर, डफरिन अस्पताल के डॉक्टर, डफरिन के पीडियाट्रिशन, विज्ञान परिषद के सेक्रेटरी, गायनी विभाग की प्रोफेसर, टैगोर टाउन बीओबी मैनेजर, एजीएम एनटीपीसी, सीएचसी फूलपुर एमओ, एसआरएन एनेस्थीसिया डॉक्टर, आर्मी स्कूल टीचर और एमओआईसी सीएचसी फूलपुर शामिल रहे।84 हजार को लगी डोज
कोरोना वैक्सीनेशन में भी प्रयागराज का कमाल जारी है। मंगलवार को कुल 84853 लोगों को डोज लगाई गई। इस तरह से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7173045 पर पहुुंच गया है। यह प्रदेश में नंबर वन है। लखनऊ भी प्रयागराज से टोटल वैक्सीनेशन में पीछे जा चुका है.वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि इस दौरान 5543 किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। इसके अलावा हेल्थ वर्कर्सस को 770, फ्रंट लाइन वर्कर्स को 776 और सीनियर सिटीजंस को 537 बूस्टर डोज दी गई हैं।कोरोना संक्रमण अपने पीक पर चल रहा है। लोगों से अपील है कि वह सावधानी बरतें। घर से बाहर मास्क लगाकर निकलें। आपस में दूरी बनाएं रखें। लक्षण दिखते ही कोरोना की जांच जरूर कराएं।डॉ। ऋषि सहाय, नोडल कोरोना प्रयागराज

Posted By: Inextlive