दिसंबर का महीना खत्म हो गया और ठंड भी पूरे शवाब पर है। धुंध और कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त- व्यस्त है। इसके बाद भी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच अभी तक स्वेटर के वितरण का कार्यक्रम ठंडे बस्ते में पड़ा है।


आपूर्ति के बाद ही होगा वितरणALLAHABAD: परिषदीय स्कूलों में स्वेटर वितरण को लेकर अधिकारी आपूर्ति नहीं होने का रोना रो रहे हैं। बीएसएस संजय कुशवाहा की मानें तो अभी तक आपूर्ति नहीं हो सकी है। आपूर्ति होते ही वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कई ब्लाक में स्थानीय लोगों की मदद से कुछ स्कूलों में स्वेटर वितरण करवाया गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, जबकि बच्चे ठंड में सिकुड़ते जा रहे हैं। यदि सरकार की ओर से आश्वासन नहीं होता तो पैरेंट्स अपनी ओर से व्यवस्था करते, लेकिन अब वे भी इंतजार ही कर रहे हैं।वर्जनठंड बीतने के बाद स्वेटर बांटने का कोई औचित्य नहीं है। अभी तक सिर्फ टेंडर हो सका है। वितरण कब होगा? इसकी जानकारी नहीं है।देवेन्द्र श्रीवास्तव, शिक्षक नेताप्राथमिक शिक्षक संघ
अभी तक आपूर्ति नहीं हो सकी। आपूर्ति मिलते ही स्कूलों में स्वेटर वितरण की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।संजय कुमार कुशवाहा, बीएसएफैक्ट फाइल2326जिले में कुल परिषदीय स्कूलों की संख्या2228प्राथमिक स्तर के परिषदीय स्कूलों की संख्या98उच्च प्राथमिक स्तर के परिषदीय स्कूलों की संख्या03लाख परिषदीय स्तर के प्राथमिक स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या90


हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या

Posted By: Inextlive