यूपी बार काउंसिल के वर्तमान व निवर्तमान अध्यक्ष साध रहे सदस्यों से संपर्क

सदस्य सचिव के पद को लेकर यूपी बार काउंसिल खेमों में बंटा है। वर्तमान व निवर्तमान अध्यक्ष के बीच तल्खी कायम है। इधर, काउंसिल की कार्यकारिणी की बैठक रविवार 17 जनवरी को होगी। काउंसिल के 25 सदस्य व एक महाधिवक्ता हैं। सबको मिलाकर कुल 26 वोट हैं। सदस्य सचिव को लेकर जिसके पक्ष में अधिक सदस्य होंगे जीत उसी की मानी जाएगी। यही कारण है कि दोनों पक्ष अपना-अपना पड़ला भारी कराने के लिए सदस्यों से संपर्क साध रहे हैं। इसके चलते गहमा-गहमी बढ़ गई है।

नए अध्यक्ष के साथ आया विवाद

यूपी बार काउंसिल की कार्यकारिणी का चुनाव पांच जुलाई 2020 को हुआ था। चुनाव में जानकीशरण पांडेय व रोहिताश्व कुमार अग्रवाल को 12-12 वोट मिले थे। इससे दोनों का कार्यकाल छह-छह महीने का तय हुआ। जानकीशरण ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पहले संभाली। पद से हटने के पहले चार जनवरी को उन्होंने काउंसिल के को-चेयरमैन देवेंद्र मिश्र 'नगरहा' को सदस्य सचिव बना दिया। लेकिन, छह जनवरी को रोहिताश्व ने काउंसिल अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करते ही देवेंद्र की जगह शिवकिशोर गौड़ को सदस्य सचिव बनाया था। निवर्तमान अध्यक्ष जानकीशरण पांडेय इसे बार काउंसिल आफ इंडिया (बीसीआइ) के निर्देश की अवहेलना बता रहे हैं। वहीं, रोहिताश्व का कहना है कि उन्होंने यूपी बार काउंसिल के नियम के अनुरूप काम किया है। इसके चलते काउंसिल की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसमें सदस्यों की संख्या जिसकी ओर ज्यादा होगी, उसी का निर्णय सही माना जाएगा।

Posted By: Inextlive