महिला से रेप के मामले में तीन माह पूर्व दर्ज हुई थी एफआईआरजन्म के बाद बुधवार की शाम हुई पांच माह के बच्चे की मौत कौंधियारा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक पांच माह के नवजात की मौत के बाद अब उसके पिता होने पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. दरअसल मृत बच्चे की मां के साथ हुए रेप के मामले में करीब तीन माह पूर्व एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. पिता को शक है कि बच्चा आरोपी का है. अब पुलिस बच्चे का डीएनए सैंपल प्रिजर्व किया है. डीएनए रिपोर्ट से ही बच्चे का असली पिता कौन है यह साबित हो सकेगा.


प्रयागराज ब्यूरो कौंधियारा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी एक महिला ने पांच माह पूर्व बच्चे को जन्म दिया था। बुधवार को उसकी मौत हो गयी। गुरूवार को दो डाक्टरों के पैनल के बीच बच्चे का पोस्टमार्टम हुआ। सूत्रों की माने तो बच्चे का विसरा और डीएनए सैंपल प्रिजर्व किया गया है। गौरतलब है कि कौंधियारा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर कौंधियारा थाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व रेप का केस दर्ज हुआ था। पीडित का आरोप है कि पीडित रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्टूबर 2021 में दिल्ली चला गया था। घर में उसकी पत्नी व 65 वर्षीय वृद्ध मां थी। पत्नी की बीमारी की सूचना मिलने पर वह एक फरवरी 2022 को वापस लौटा। उसने डाक्टरों को दिखाया तो पता चला की उसकी पत्नी गर्भवती है। युवक ने दबाव देकर पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि आकाश उर्फ कासान दिसम्बर 2021 को घर में आकर मुह दबाकर मारपीट कर दुराचार किया है। इसके बाद से लगातार घर में घुसकर जबरन दुराचार करता रहा।

कोर्ट की लेनी पड़ी शरण
युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी दीमाग से भी कमजोर है उसी का फायदा उठाकर आरोपित ने दुराचार किया है। इसकी शिकायत पीडित ने कौंधियार थाने में और इसके बाद एसएसपी से की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर कोर्ट में शरण ली थी। कोर्ट के आदेश पर कौंधियारा पुलिस केस दर्जकर आरोपित को जेल भेजा है।

Posted By: Inextlive