-एसएससी सेंट्रल रीजन में अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू, 10 मार्च तक चलेगा काम

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल एग्जाम-2016 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। इस एग्जाम के पेपर वन में क्वालीफाई हुए अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए शार्ट लिस्ट किया गया है। सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से वेरिफिकेशन का काम 26 फरवरी से 10 मार्च तक फाफामऊ स्थित केन्द्र पर संचालित किया जा रहा है। इसके लिए एडमिशन सर्टिफिकेट पहले ही जारी कर दिया गया है।

बेसिक क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड फिक्स

इसमें यूपी और बिहार से कुल 8429 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इस भर्ती परीक्षा में यूपी से खाली पदों की संख्या 710 एवं बिहार से 282 है। वहीं एसएससी ने पेपर टू के लिए बेसिक क्वालीफाइंग स्टैंडर्ड फिक्स कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि क्वालीफाइंग नेचर की इस परीक्षा में 17.5 से 35 फीसदी तक अंक पाने वाले अनरिजर्वड तथा बाकी सभी कैटेगरी में 16.5 से 33 फीसदी अंक पाना परीक्षार्थियों के लिए जरूरी होगा। एसएससी सेंट्रल रीजन के डायरेक्टर राहुल सचान ने बताया कि अभी डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम पेपर वन की परीक्षा से शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के आधार पर किया जा रहा है। बाद में पेपर टू के बेस पर मेरिट बनायी जाएगी। इसके बाद फाइनली अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी।

पेपर वन से जुड़े तथ्य

--------------

- मल्टीटास्किंग नॉन टेक्निकल परीक्षा 2016 पेपर वन का रिजल्ट विगत 15 जनवरी को घोषित किया गया।

- इसमें देशभर से करीब ढेड़ लाख परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।

- वहीं सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से सफल होने वालों की संख्या तकरीबन 63 हजार थी।

- पहले मल्टीटास्किंग एग्जाम पेपर वन पांच चरणों में होना था।

- यह परीक्षा पूर्व में 30 अप्रैल, 14 मई, 28 मई, 04 जून एवं 11 जून 2017 को निर्धारित थी।

- लेकिन दो चरणों की परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने के कारण पूरी परीक्षा को करना पड़ा था कैंसिल।

- दोबारा परीक्षा का आयोजन 16 सितम्बर से 22 सितम्बर, 03 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2017 के बीच ऑनलाइन मोड में किया गया।

- ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली परीक्षा में पूरे देश से परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या 62 लाख थी।

- यूपी और बिहार की परीक्षा एसएससी मध्य क्षेत्र इलाहाबाद ने करवाई थी।

- मध्य क्षेत्र में आवेदकों की संख्या 19,94,331 थी।

पेपर टू से जुड़े तथ्य

-------------

- 28 जनवरी को किया गया था मल्टीटास्किंग पेपर टू की परीक्षा का आयोजन

- 133 सेंटर बनाए गये थे परीक्षा के लिए कुल।

- 58,024 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की कट ऑफ

-------------------------

यूपी

---

अनरिज‌र्व्ड- 130.75

ओबीसी- 129.25

एससी- 125.5

एसटी- 114.0

बिहार

----

अनरिज‌र्व्ड- 132.5

ओबीसी- 131.5

एससी- 127.25

एसटी- 120.75

Posted By: Inextlive