प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी कार्यक्रम का एनआईसी में किया गया सजीव प्रसारण

867 लाभार्थियों को पांच करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई

प्रयागराज- जिले में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी कार्यक्रम के तहत 867 लाभार्थियों के खाते में कुल 5 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की गई। गोरखपुर में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का एनआईसी में सजीव प्रसारण भी किया गया। जिसमें प्रदेशभर में 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को 2409 करोड़ रुपए का ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया।

सीएम ने पूछा- कोई कठिनाई तो नहीं हुई

सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लाभाíथयों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से संवाद किया। उन्होंने लाभार्थियों से उनको मिलने वाले घर एवं धनराशि के बारे में पूछा। लाभार्थियों से पूछा कि उन्हें इस धनराशि को प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई। जिले में 517 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के तहत 50 हजार, द्वितीय किश्त के 127 लाभार्थियों को 1.5 लाख की धनराशि एवं तृतीय किस्त के 223 को 50 हजार रुपए की धनराशि हस्तांतरित की गई है। कुल 35 लाभार्थियों को कार्यक्रम के दौरान उनके मकान की चाभी एवं तीसरी किस्त दी गई। इस मौके पर सांसद केशरी देवी पटेल, मेयर अभिलाषा गुप्ता, विधायक विक्रमाजीत मौर्य, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, नगर आयुक्त रविरंजन, परियोजना अधिकारी डूडा वर्तिका सिंह उपस्थित रहीं।

Posted By: Inextlive