डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले नकलविहीन कराएंगे बोर्ड परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल न होने पाए, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे। क्लास रूम्स को हाइटेक बनाया जा रहा है। इस साल सीसीटीवी कैमरे के साथ वायर रिकॉर्डिग का भी इंतेजाम कराया जा रहा है ताकि बोलकर नकल कराने की कोशिश हो रही है तो वह भी ट्रैक हो जाय। ये बातें शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रयागराज में कहीं।

कई देशों की तो इतनी आबादी भी नहीं

डिप्टी सीएम के साथ शिक्षा मंत्री का प्रभार देख रहे श्री शर्मा ने कहा कि इस साल यूपी बोर्ड की कक्षा नौ से लेकर 12 तक में कुल एक करोड़ दस लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं। यह एक कीर्तिमान है। कई देशों की तो आबादी भी इस छात्र संख्या के आसपास नहीं है। इतनी बड़ी संख्या को मैनेज करना बेहद कठिन है। अभी सरकार का फोकस बोर्ड परीक्षा पर है। इसलिए सीसीटीवी कैमरा एवं वाइस रिकॉर्डिग फेसेलिटी वाले परीक्षा कक्ष तैयार किये जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में एनसीआरटी की ही किताबें चल रही हैं। प्रदेश सरकार का लक्ष्य पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देना है। संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज दिव्यकांत शुक्ल ने डिप्टी सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि नकल विहीन परीक्षा, तनावमुक्त विद्यार्थी, खुशी मन अध्यापक एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का जो अभियान उपमुख्यमंत्री द्वारा चलाया गया है, उसे शत प्रतिशत क्रियान्वित कराया जायेगा।

Posted By: Inextlive