खास बातें

26 से पांच अक्टूबर के बीच यूजीएटी एंट्रेंस एग्जाम हुआ था

28 से शुरू होगा एडमिशन, सबसे पहले बीकॉम में होगा प्रवेश

130661 छात्रों ने इस एंट्रेंस के लिए किया था आवेदन

11 शहरों में हुआ था परीक्षा का आयोजन

104 बनाए गए थे कुल सेंटर्स, 58 ऑफलाइन और 46 ऑनलाइन थे

53 सेंटर्स बनाए गए थे प्रयागराज में सेंटर, 37 ऑफलाइन और 16 ऑनलाइन थे

--------------------

-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने घोषित किया यूजीएटी एंट्रेस का रिजल्ट

-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस टेस्ट में पूर्वाचल के स्टूडेंट्स रहे अव्वल

-बीए में सोमनाथ, बीकॉम में सर्वेश व बीएससी में सौम्या नंबर वन

यह हैं यूजीएटी एंट्रेंस के रैंक होल्डर्स

बीए

1. सोमनाथ गुप्ता

2. शिवम मिश्रा

3. रविराज पंकज

बीकॉम

1. सर्वेश कुमार

2. प्रफुल्ल मल्होत्रा

3. मुदित बख्शी

बीएफए

1. दिव्यांश कुमार नंदा

2. राजकुमार कुशवाहा

3. केएम अनुराधा

बीपीए

1. प्रज्ञा कुमारी

2.अर्जुन तिवारी

3. आन्या चौधरी

बीएससी बायो

1. सौम्या त्रिपाठी

2. अभय कुमार मौर्या

3. अर्पित सिंह

बीएससी मैथ्स

1. अविनाश मधेशिया

2. यश तिवारी

3. रवि कुमार

बीएससी होम साइंस

1. अंकिता गुप्ता

2. प्रियंका यादव

3. दीप्ति यादव

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पूरब के ऑक्सफोर्ड में एडमिशन के लिए हुए एंट्रेंस टेस्ट में पूर्वाचल के छात्रों ने अपना दम दिखाया है। असल में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने रविवार को अंडर ग्रेजुएट टेस्ट यानी यूजीएटी के परिणाम घोषित कर दिए। यूजीएटी के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेस एग्जाम में पूर्वाचल के स्टूडेंट्स का दबदबा रहा। बीए एंट्रेस एग्जाम में संतकबीर नगर के मगहर के रहने वाले सोमनाथ गुप्ता टॉपर बने। वहीं बीएससी बॉयोलॉजी में प्रयागराज के एलनगंज की सौम्या त्रिपाठी, बीएससी मैथ्स में आजमगढ़ के सठियांव के अविनाश मधेशिया और बीएससी होम साइंस में वाराणसी के पंचकोशी की अंकिता गुप्ता ने टॉप किया है। बीकॉम की प्रवेश परीक्षा में सोनभद्र के रेनुकूट निवासी सर्वेश कुमार ने सबसे अधिक अंक हासिल करके मेरिट में अव्वल बने।

बीएफए में दिव्यांश व बीपीए में प्रज्ञा कुमारी टॉपर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एंट्रेस एग्जाम के रिजल्ट की डिटेल यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अपलोड करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बैचलर ऑफ फाइन ऑ‌र्ट्स (बीएफए) में वाराणसी के केदारपुरा निवासी दिव्यांश कुमार नंदा ने टॉप किया। बैचलर ऑफ परफॉर्मिग आ‌र्ट्स (बीपीए) में बिहार के बख्शर की प्रज्ञा कुमारी ने सर्वोच्च अंक हासिल कर मेरिट में शीर्ष स्थान पर जगह बनाई है।

स्कोरकार्ड वेबसाइट पर अपलोड

पिछले महीने आयोजित अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के एंट्रेस एग्जाम में शमिल अभ्यíथयों के स्कोर कार्ड (अंक पत्र) यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले बीकॉम में एडमिशन

-यूजीएटी कोर्स में दाखिले के बारे में जानकारी देते हुए प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ। शैलेंद्र राय ने बताया कि सबसे पहले बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

-मंगलवार को वेबसाइट पर कटऑफ अंक जारी कर दिए जाएंगे।

-28 या 29 से अभ्यíथयों को उसी अंक के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।

-अभ्यíथयों को अपने एजुकेशनल डाक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड करने होंगे और डॉक्यूमेंट को वेरीफिकेशन होगा।

-इसके बाद फीस जमा होगी। इस बार कोरोना वायरस के चलते पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

-अभ्यर्थियों को चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन के चक्कर नहीं काटने होंगे।

-बीकॉम प्रवेश प्रक्रिया के बाद बीएससी फिर बीए में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

-इसके कटऑफ अंक भी जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

सबसे पहले बीकॉम की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद बीएससी फिर बीए में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके कटऑफ अंक भी जल्द ही वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

डॉ। शैलेंद्र राय, सदस्य, प्रवेश प्रकोष्ठ

Posted By: Inextlive