-दूसरे दिन 106 सामान्य महिला व पुरुष टीचर्स को हुआ स्कूल आवंटन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के 31277 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत शुक्रवार को सभी चयनित व नियुक्ति पत्र पाने वाले टीचर्स को विकल्प भराकर स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। जिले के परिषदीय स्कूलों में 248 नए टीचर्स मिल गए हैं। जिले में शिक्षक भर्ती के अंतर्गत हुई काउंसलिंग में कुल 845 टीचर्स को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। शुक्रवार को डायट परिसर में कुल 106 महिला टीचर्स को बुलाया गया था।

पुरुष टीचर्स का अब रोस्टर के आधार होगा आवंटन

बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि दिव्यांग व महिला चयनित अभ्यर्थियों को दो दिनों में डायट में बुलाकर विकल्प भराया गया। इसके बाद उनके विकल्प से ही स्कूलों का आवंटन किया गया। लेकिन पुरुष शिक्षकों को स्कूल आवंटन रोस्टर के आधार पर होगा। शासन के निर्देश पर स्कूल आवंटन के लिए चयनित पुरुष टीचर्स को सूची अपलोड करके लॉक कर दी गई है। इसके बाद लखनऊ से ही रोस्टर के आधार पर स्कूल को आवंटन उन टीचर्स को होगा। शुक्रवार को पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे 3 बजे तक ऑनलाइन स्कूल आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की चल रही भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 845 टीचर्स को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। जबकि काउंसलिंग के लिए 921 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया था। गुरुवार को 142 नवनियुक्त टीचर्स व शुक्रवार को 106 महिला टीचर्स को स्कूल आवंटन किया गया।

Posted By: Inextlive