वेबसाइट में टेक्निकल प्राब्लम के चलते आयी नौबत

PRAYAGRAJ: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई टीजीटी-पीजीटी-2020 भर्ती के लिए चल रही आवेदन की प्रक्रिया रुक गई है। वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत के कारण आवेदन की प्रक्रिया रोकी गई है। इस संबंध में बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी निर्देश में बताया गया कि एनआइसी की परीक्षा वेबसाइट के वेब सर्वर में तकनीक समस्या के कारण कारण विज्ञापन संख्या 1/2020 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक यानी टीजीटी व 2/ 2020 प्रवक्ता के लिए आनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं रहेगी।

साइट दुरुस्त होने पर दी जाएगी सूचना

वेबसाइट के फिर से क्रियाशील होने पर विज्ञप्ति के माध्यम से सभी को सूचित किया जाएगा। चयन बोर्ड ने प्रदेश के माध्यमिक इंटर कालेजों के लिए टीजीटी-पीजीटी-2020के तहत 15508 पद की भर्ती निकाली है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से चल रही है। पंजीकरण की अंतिम तारीख 27 नवंबर है। जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई है। इधर कुछ दिनों से वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं हो पा रहा था। इसके चलते बोर्ड ने आवेदन की प्रक्रिया रोक दी है। आवेदन की नई तारीख कुछ दिनों में घोषित की जाएगी। इससे आवेदन की अंतिम तारीख भी बढ़ सकती है।

Posted By: Inextlive