कॉलेज में वाणिज्य विषय में भी दिया जाएगा दाखिला

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़े कई संघटक महाविद्यालयों ने अपने यहां पीजी में प्रवेश की घोषणा कर दी है। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में भी पीजी प्रवेश की अनुमति प्रदान दी गई है। ईश्वर शरण में एमए के नौ विषयों में प्रवेश लिया जाएगा। इसमें प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, रक्षा अध्ययन, मध्यकालीन इतिहास, अंग्रेजी एवं शिक्षाशास्त्र शामिल हैं। वाणिज्य विषय से एमकाम में भी प्रवेश होगा। सभी विषयों में प्रवेश की फीस 8,000 रुपए वार्षिक निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 अगस्त से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। अभ्यर्थी का पीजीएटी में शामिल होना जरूरी है।

इसीसी में भी एडमिशन

इविंग क्रिश्चियन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। एम। मैसी ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकाम, बीसीए एवं बीवोक में सीटें खाली हैं। इसमें प्रवेश 19 अगस्त की सुबह 10 बजे से होगा। इसमें बीएससी, बीकाम एवं बीसीए के अभ्यर्थियों को अपने साथ रिपोर्टिग स्लिप, 12वीं क्लास की मार्कशीट तथा फीस लानी होगी। बायो स्ट्रीम के स्टूडेंट बीवोक फूड प्रोसेसिंग एंड साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स बीवोक आईटी एंड आईटीईएस में एडमिशन ले सकते हैं। बीए समेत दूसरे कोर्सेस में भी अभी सीटें वैकेंट हैं।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीजी प्रवेश की कट ऑफ मेरिट

भूगोल विभाग- एमए/एमएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 157 से अधिक तथा एससी में 117.30 तक तथा एसटी वर्ग में 71 तथा इससे अधिक अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को 19 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

अंग्रेजी विभाग- एमए प्रथम वर्ष में प्रवेश के इच्छुक अन्य पिछड़ी जाति श्रेणी के वे अभ्यर्थी जिन्होंने 98 अंक या उससे अधिक प्राप्त किए हों। उन्हें 19 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे प्रवेश के लिए बुलाया गया है।

रक्षा एवं स्ट्रैटजिक अध्ययन विभाग- सामान्य वर्ग के 131 अंक, पिछड़ी जाति के 104 अंक, अनुसूचित जाति के 84.55 अंक के छात्रों का प्रवेश 19 अगस्त को दिन में 10 बजे से होगा।

संस्कृत विभाग- एमए पूर्वार्द्ध में प्रवेश हेतु सामान्य में 107, ओबीसी में 78, एससी में 55 या उससे अधिक अंक प्राप्त एसटी वर्ग के सभी छात्र/छात्राओं को 19 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे बुलाया गया है।

प्राचीन इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग- एमए प्रथम वर्ष (प्रथम सेमेस्टर) के सभी श्रेणी के 171 अंक प्राप्त एवं एसटी श्रेणी के सभी अभ्यर्थी एवं कर्मचारी कोटा के अभ्यर्थी प्रवेश हेतु 19 अगस्त को प्रात: 10 उपस्थित हों।

Posted By: Inextlive