- बारिश ने बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूíत जारी रखने के दावे की खोली पोल

PRAYAGRAJ: जिले में बीते एक हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में लोगो को दिक्कत हो रही। वहीं, इस बदलते मौसम ने जिले के बिजली विभाग के 24 घंटे बिजली आपूíत जारी रखने के दावे की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल, इस कोरोना काल मे ज्यादातर बुजुर्ग व बच्चें घर में समय बीता रहे है। बार-बार बिजली ट्रिपिंग के कारण उनकी मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। सिटी के आधा दर्जन से अधिक एरिया इस प्राब्लम से जूझ रही है।

समस्या पर नहीं दिया जाता ध्यान

बिजली विभाग सुधार की बात कह कर सप्लाई व्यवस्था को बेहतर करने की बात तो करती है, लेकिन समस्या और गहराती जा रही है। हल्की बारिश के बाद ही घंटों तथा कभी-कभी रात भर के लिए बिजली आपूíत बाधित हो जाती है। उपकेंद्र अंतर्गत आई छोटी-मोटी गड़बड़ी को समय रहते ठीक नहीं किया जाता है। धीरे-धीरे समस्या बड़ी होती जाती है। लगातार फाल्ट, जंफर कटने, शार्ट लगने की समस्या बनी रहती है।

ज्यादातर एरिया में ट्रिपिंग की समस्या

रविवार देर शाम करीब सात बजे मौसम ने मिजाज बदला एकाएक चली तेज हवाओं के साथी बूंदाबांदी होने लगी, जिसके बाद सिटी के प्रतीम नगर मोहल्ला, करेली, ऐलनगंज, जार्जटाउन, दारागंज, रसूलाबाद, कीडगंज, मीरा पट्टी, जानसेनगंज, झलवा समेत फाफामऊ और झूंसी एरिया की बिजली गुल हो गई। कुछ एरिया में बिजली आती-जाती रही। वहीं कुछ मोहल्ले में पूरी रात बिजली गुल रहने से गर्मी और मच्छरों के कारण लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार पूरी रात से सोमवार सुबह आठ बजे तक बिजली न आने से लोगों की नींद हराम हो गई। देर रात प्रीतम नगर मोहल्ले में कुछ देर के लिए बिजली आई भी तो लो वाल्टेज के चलते कूलर एसी तक नहीं चल पाएं।

Posted By: Inextlive