- अखिल भारतीय महिला परिषद की सदस्यों ने कृष्ण जन्माष्टमी पर ऑनलाइन कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति की

अखिल भारतीय महिला परिषद द्वारा ऑनलाइन वेबिनार के जरिये श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें परिषद की सदस्यों ने अपने घर पर झांकियां सजाई, राधा-कृष्ण के रूप धरे और अपने बच्चों को भी कृष्ण और राधा के वेशभूषा में सजाया।

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोविड-19 संक्रमण के कारण इस बार जहां घरों में ही कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। वहीं अखिल भारतीय महिला परिषद द्वारा ऑनलाइन वेबिनार के जरिये श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें परिषद की सदस्यों ने अपने घर पर झांकियां सजाई, राधा-कृष्ण के रूप धरे और अपने बच्चों को भी कृष्ण और राधा के वेशभूषा में सजाया। इस अवसर पर कई खूबसूरत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें जमनोत्री गुप्ता, चंद्र त्रिपाठी, राजलक्ष्मी, सुपर्णा अग्रवाल, श्वेता मित्तल, नेहा सिंह और अमित श्रीवास्तव ने सुंदर प्रस्तुतियां पेश की। जिसमें रश्मि शुक्ला, नीतू केसरवानी, जुगनू, द्वारा भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष रंजना गुलाटी ने सभी की प्रस्तुतियों को दिल से सराहा। कहा कि 14 अगस्त को चाइल्ड केयर एंड प्रिंटिंग पर एक वेबिनार होगा। कोषाध्यक्ष श्रीमती कामिनी जैन का कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन सिंघानिया ने किया।

Posted By: Inextlive