रेल अफसरों और इम्प्लाइज संघ के साथ पीएनएम बैठक का आयोजनकर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का अफसरों ने दिया आश्वासन


प्रयागराज (ब्यूरो) रेलवे के प्रयागराज मंडल के अफसरों और उत्तर मध्य रेलवे इम्प्लाइज संघ की दो दिवसीय बैठक का आयोजन गुरुवार से शुरू हुआ। बैठक में कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारियों की समस्याओं से अफसरों को अवगत कराया। जिसमें चर्चा के दौरान कई समस्याओं के समाधान के लिए अफसरों ने आश्वासन दिया।
उत्तर मध्य रेलवे इम्प्लाइज संघ के मंडल मंत्री चंदन सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों ने विभागों में कर्मचारियों के लिए पानी पर्याप्त उपलब्धता, वाटर कूलर, समर कूलर, आरओ, कालोनियों की बाउंड्री वाल व गेट, खुर्जा हेल्थ यूनिट में पैथालॉजी, मंडल कार्यालय में वाहन पार्किंग, रनिंग रुमों में कैंटीन, टूंडला में रेलवे कालोनी की जर्जर स्थिति, कानपुर में कर्मचारियों के लिए वाहन स्टैण्ड, समयोपरि भत्ता पंद्रह दिन से अधिक न मिलना, प्रयागराज डीपो में विश्रामालय जैसे सौ बिंंदुओं पर अफसरों का ध्यान आकर्षित किया। इस बैठक में एनसीआरईएस के प्रयागराज, कानपुर, शंकरगढ़ और टूंडला में कार्यरत पदाधिकारियों ने भागीदारी की। बैठक की अध्यक्षता प्रयागराज मंडल के अपर मंडल प्रबंधक सामान्य संजय सिंह ने किया। बैठक का आयोजन प्रयागराज मंडल के संकल्प सभागार में किया गया। बैठक में प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी एमके खरे एवं अन्य अफसर मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive