वक्फ की जमीन को खाली करने के लिए 72 लोगों को दी गई नोटिस

प्रयागराज ब्यूरो । वक्फ बोर्ड के पूर्व मुतवल्ली मोहम्मद अर्शियम ने अपने बहनोई को करीब एक करोड़ की मार्केट दे दी थी। दस वर्ष से पूर्व मुतवल्ली का बहनोई मार्केट से किराया वसूल रहा था। इस मार्केट को अब खाली करा लिया गया है। यहां पर मौजूदा मुतवल्ली ने शिफाखाना यानि क्लिीनिक का उद्घाटन कराया है। अब इस मार्केट में शिफा खाना का संचालन किया जाएगा। जहां पर जरुरतमंदों को निशुल्क दवाएं दी जाएंगी। इसके लिए वहां पर स्टॉफ को तैनात किया गया है।
अकबरपुर सल्लाहपुर में वक्फ बोर्ड की सैकड़ों एकड़ जमीन है। इन जमीनों की देखरेख के लिए सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने मोहम्मद अर्शियम को मुतवल्ली बनाया था। मुतवल्ली को मिलाकर माफिया ब्रदर्स अतीक अशरफ एण्ड पार्टी ने करीब पचास करोड़ की जमीन बेंच डाली या फिर कब्जा कर ली। इन्हीं जमीनों में से एक जमीन पर बनी मार्केट को मुतवल्ली मो.आर्शियम ने अपने बहनोई राजू निवासी मोहद्दीनपुर को दे दिया था। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। मामले में जांच के बाद मो.अर्शियम को हटा दिया गया। अम्माद हसन को नया मुतवल्ली बनाया। नए मुतवल्ली अम्माद ने जमीनों को खाली कराने के लिए 72 अवैध कब्जेदारों को जरिए वक्फ बोर्ड नोटिस भेजी है। इसी में से एक मार्केट जिसको पूर्व मुतवल्ली मो.अर्शियम ने अपने बहनोई राजू को दे दिया था। उससे मार्केट खाली करा ली गई है। साथ ही वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 72 लोगों को नोटिस जारी किया है।

क्लिीनिक का किया गया उद्घाटन
खाली कराए गई मार्केट में मुतवल्ली अम्माद हसन ने क्लिीनिक का उद्घाटन कराया गया है। क्लिीनिक में आम लोगों के निशुल्क उपचार के लिए डा.जोहेब अंसारी को तैनात किया गया है। जहां पर उद्घाटन के बाद लोगों को निशुल्क दवाएं दी गईं।


वक्फ बोर्ड की तरफ से नई पहल की गई है। क्लिीनिक में कोई भी अपने उपचार के लिए आ सकता है। यहां पर उपलब्ध सुविधाओं को निशुल्क आम लोगों को मुहैया कराया जाएगा।
डा.जोहेब अंसारी, चिकित्सक


पूर्व मुतवल्ली ने अपने बहनोई को मार्केट पर अवैध कब्जा दे दिया था। कागजातों की जांच पड़ताल में यह जानकारी सामने आई। जिस पर पूर्व मुतवल्ली मो.अर्शियम के बहनोई राजू के कब्जे से मार्केट खाली कराई गई है। यहां पर क्लिीनिक का उद्घाटन किया गया है। जहां पर आम लोगों को निशुल्क उपचार मिलेगा।
अम्माद हसन, मुतवल्ली वक्फ बोर्ड

Posted By: Inextlive