- कानून की पढ़ाई में पढ़ने के लिए 11 सिटी के 56 सेंटर्स पर हुआ इंट्रेंस एग्जाम

- ऑफलाइन में 81.81 व ऑनलाइन मोड में 74.59 परसेंट स्टूडेंट्स रहे प्रजेंट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से थ्री इयर लॉ कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित हुए इंट्रेस एग्जाम में कोरोना संक्रमित स्टूडेंट ने भी परीक्षा दी। नैनी स्थित मां शारदा विद्या मंदिर में एक कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी प्रवेश परीक्षा देने पहुंचा था। ऐसे में संबंधित कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स को आइसोलेशन कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलाई गई। इस दौरान कक्ष निरीक्षक पीपीई किट पहनकर वहां मौजूद रहे।

ऑनलाइन पर भारी ऑफलाइन मोड

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से एलएलबी में दाखिले के लिए कुल 11 शहरों में बनाए गए 56 सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित की गई। दूसरी पाली में आयोजित हुए एलएलबी इंट्रेस एग्जाम में ऑनलाइन मोड पर ऑफ लाइन मोड परसेंटेज के मामले में भारी पड़ा। इंट्रेस एग्जाम में कुल 79.98 फीसद स्टूडेंट्स शामिल हुए।

14622 स्टूडेंट्स ने इंट्रेस के लिए कराया था रजिस्ट्रेशन

मंगलवार को एलएलबी में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के बारे में प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ। शैलेंद्र राय ने बताया कि तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में में दाखिले के लिए कुल 14622 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। । इसमें से 10931 ने ऑफलाइन और 3691 ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा देने का विकल्प भरा था। दोनों मोड में कुल 11696 यानी 79.98 फीसद स्टूडेंट्स इंट्रेस एग्जाम में शामिल हुए। हालांकि ऑफलाइन मोड में 8943 यानी 81.81 फीसद ने परीक्षा दी। ऑफलाइन मोड का विकल्प भरने वाले 1988 स्टूडेंट्स एग्जाम में अनुपस्थित रहे। वहीं ऑनलाइन मोड की बात करें तो इसके अन्तर्गत 2753 यानी 74.59 फीसद स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए। जबकि परीक्षा छोड़ने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 938 रही।

रीजनिंग ने स्टूडेंट्स को छकाया

एलएलबी में दाखिले के लिए आयोजित हुए इंट्रेस एग्जाम के दौरान रीजनिंग के क्वैश्चन ने स्टूडेंट्स को थोड़ा उलझाए रखा। लेकिन अन्य विषयों के सवालों ने काफी राहत दी। इंट्रेस एग्जाम के दौरान स्टूडेंट्स ने 300 अंकों के बहुविकल्पीय आधारित प्रश्न पूछे गए थे। इसमें 50 सवाल ¨हदी और अंग्रेजी भाषा से मिलाकर पूछे गए थे। जबकि 50 सवाल रीजनिंग, मेंटल एलिजबिलटी और सामान्य ज्ञान तथा 50 सवाल लीगल एप्टीट्यूड से पूछे गए थे।

प्रयागराज में सबसे अधिक स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में लॉ में दाखिले के लिए आयोजित हुए इंट्रेस एग्जाम में सबसे अधिक स्टूडेंट्स प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट से रहे। इंट्रेस एग्जाम में ऑनलाइन मोड में प्रयागराज में 349 और दिल्ली से 174 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। इसके साथ ही वाराणसी से 115, लखनऊ से 91, पटना से 67, कानपुर से 51, गोरखपुर से 42, कोलकाता से 27, झांसी से 12, बंगलुरु से नौ और तिरुवनंतपुरम से सिर्फ एक ने हिस्सा लिया। दूसरी ओर ऑफ लाइन मोड में हुए इंट्रेस एग्जाम में स्टूडेंट्स की संख्या पर नजर डाले तो प्रयागराज में 1233, वाराणसी से 205, लखनऊ में 170, दिल्ली 154, गोरखपुर 103, कानपुर 64, पटना 47 और झांसी 12 स्टूडेंट्स इंट्रेस एग्जाम में शामिल हुए।

डॉ। शैलेंद्र राय ने बताया कि वह अपने साथ कोरोना जांच की रिपोर्ट लेकर आया था। उसमें उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव थी। हालांकि सभी सेंटर्स पर आइसोलेशन कक्ष की व्यवस्था पहले से ही की गई थी।

डॉ। शैलेंद्र राय, प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य, इविवि

Posted By: Inextlive