-रोडवेज बस की टक्कर से विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तोड़ा दम

-नैनी में ट्रैक्टर ने स्कूटी में व जार्जटाउन में रोडवेज बस ने मारी टक्कर

PRAYAGRAJ: आजमगढ़ के निजामाबाद में तैनात आबकारी के दरोगा राजेंद्र प्रसाद (50) हादसे में मौत हो गई। जबकि उनका बेटा शुभम पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सोमवार को नैनी एरिया में मछली गेट के पास हुआ। ओवरलोड बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी थी। इसी तरह दोपहर बाद दूसरा हादसा हुआ। जार्जटाउन स्थित तिनकोनिया चौराहे पर रोडवेज बस की टक्कर से विद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मी अभयराज (52) ने भी दम तोड़ दिया। बस व ट्रैक्टर छोड़ कर दोनों चालक भाग निकले।

एडीए कॉलोनी में रहते थे दरोगा

नैनी स्थित एडीए कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद पटेल आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील क्षेत्र में आबकारी दरोगा के पद पर तैनात थे। सोमवार सुबह वह स्कूटी से बेटे शुभम के साथ चाका गए हुए थे। दोपहर के वक्त घर वापस आ रहे थे। नैनी मछली गेट के पास के ओवरलोड बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटे शुभम को गंभीर चोटें आई।

उतरांव निवासी है कर्मचारी

दूसरी घटना शहर के जार्जटाउन एरिया स्थित तिनकोनिया चौराहे के पास दोपहर बाद हुई। यहां रोडवेज बस बाइक सवार अभयराज पुत्र कालूराम यादव को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अभयराज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख लोग दौड़ पड़े। बस छोड़कर चालक भाग निकला। पुलिस पहुंची और बस को कब्जे में लेकर बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। बताया गया कि अभयराज फूलपुर स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था। वह उतरांव थाना क्षेत्र के सराय इस्माइल का रहने वाला था।

Posted By: Inextlive