-सरगना समेत गैंग के छह गुर्गो को घूरपुर पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

-छीने गए 11 मोबाइल व बाइक बरामद, लिखवा रखा है गलत नंबर

PRAYAGRAJ: चलती बाइक से स्नेचिंग करने वाले छह एक्सपर्ट पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सभी स्नेचिंग के साथ लूट भी करते हैं। मोबाइल छीनने में भी यह माहिर हैं। घूरपुर पुलिस द्वारा इन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पूरे गैंग का संचालन गिरफ्तार राजेंद्र प्रसाद किया करता था। इनके पास से करीब दर्जन भर मोबाइल बरामद किए गए हैं। पकड़े गए शातिरों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया।

एक ही गांव के हैं पांच शातिर

गिरफ्तार किए गए सभी शातिर घूरपुर थाना क्षेत्र के हैं। इनमें एक को छोड़ छह अभियुक्त मुरादपुर गांव निवासी बताए गए हैं। मामले का खुलासा एसपी यमुनापार चक्रेश मिश्र ने किया। बताया कि इंस्पेक्टर भुवनेश कुमार चौबे करमा चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार सिंह रात में गश्त पर थे। इस बीच दो लोग संदिग्ध हालत में नजर आए। इनमें एक का नाम राजेंद्र कुमार पटेल व दूसरा विकास पटेल है। पूछताछ में दोनों ने सारे राज कबूल किए। पुलिस के मुताबिक बताए कि वह स्नेचिंग के इरादे से निकले थे। इन्होंने ही गैंग के बाल कुमार पटेल व जयत्री प्रसाद और राजकुमार एवं संतोष उर्फ अर्जुन का नाम गैंग के सक्रिय सदस्यों के रूप में बताया। संतोष थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने इन चारों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छीने गए 11 मोबाइल बरामद किए गए। संतोष के एक मोबाइल व बाइक मिली। बाइक पर नंबर गलत अंकित कराया गया था। कोर्ट में पेश कर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।

Posted By: Inextlive