- तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का समापन

ALLAHABAD:

एनसीजेडसीसी में चल रहे तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, प्रयाग के समापन समारोह में देश-विदेश की बेहतरीन फिल्मों को अवार्ड से नवाजा गया। कुल 54 फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। तीन सदस्यी ज्यूरी कमेटी के मेंबर फिल्म स्कॉलर अमृत गैंगर, अभिनेता गुल रेयाज और तेहरान से आए फिल्मकार मसूद बख्शी ने फिल्मों का चयन किया।

25 फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

रविवार को 25 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कोलकाता के रजत सहा की माफीनामा, तजाकिस्तान की फिल्म इन द नेम ऑफ फादर का प्रदर्शन किया गया। फेस्टिवल के फाउंडर हसन हैदर ने टीम को बधाई दी।

इनको मिला पुरस्कार

-फीचर फिल्म फिक्शन केटेगरी में फिल्म गाड़ीवाला द कार्ड को बेस्ट स्टोरी,

-यारो समझा करो को बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म,

-वरुन टंडन की सियाही को बेस्ट शार्ट फिल्म नेशनल अवार्ड,

-एमएस सुंदरम की द टाकिंग ड्रम, इरान की हास्टेस, मेजर संजीव की द रफियन को स्पेशल शार्ट फिक्शन -बेस्ट एक्टिंग के लिए द लिविंग स्केयर के मेहर सिंह, द रफियन के मोहम्मद अली शाह

-स्पेशल फिल्म अवार्ड बाजार, बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मंटो पुष्पतिनाथ को फिल्म फॉर ए डॉटर ड्रीम्स के लिए दिया गया।

Posted By: Inextlive