हाईकोर्ट रोड इलाहाबाद बैंक के पास मारुति वैन में अचानक लगी आग

वैन से संगम स्नान के के लिए परिवार के साथ कानपुर से आ रहे थे उमाशंकर

ALLAHABAD: पल भर के लिए तो ऐसा लगा कि अब हम सब नहीं बचेंगे। दिमाग शून्य सा हो गया था। अचानक, जैसे कोई मेरा हाथ पकड़ कर गेट खुलवा दिया। गेट के खुलते ही हम पांचों लोग कितनी जल्दी बाहर आ गए, कुछ भी समझ में नहीं आया। बस, भगवान ने जैसे स्वयं आ कर हमें बचा लिया भाई। कुछ ऐसा ही कहना था इलाहाबाद बैंक के पास एकाएक भभक कर जल रही मारुति वैन में परिवार के साथ सवार उमाशंकर शर्मा का।

वैन में सवार थे पांच लोग

उमाशंकर शर्मा पुत्र शिवरतन लाल शर्मा कानपुर नगर स्थित जरौली फेस टू के निवासी हैं। रविवार की सुबह मारुति वैन से वह परिवार के साथ संगम स्नान के लिए आ रहे थे। वैन में कुल पांच लोग सवार थे। उनकी मारुति वैन सीएनजी थी। हाईकोर्ट के करीब गैस खत्म हो गई। वे हाईकोर्ट तिराहे के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाए। पेट्रोल लेने के बाद सभी वैन में सवार हो कर संगम की तरफ आगे बढ़े। मारुति वैन इलाहाबाद बैंक के मुख्य शाखा के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसमें आग लग गई। आग की हाहाकारी लपटों को देख वैन में सवार लोग चीख पड़े। आग पूरी वैन को अपनी आगोश में लेती इसके पहले सभी आनन फानन में गेट खोल कर बाहर आ गए। मौत के मुंह से बाहर निकले वैन सवारों के हाथ पांव कांप रहे थे। यह सब देख रहे लोग वैन की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने बगैर देर किए जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। खबर मिलते ही पुलिस व फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए। तब तक आग मारुति वैन को पूरी तरह अपनी आगोश में ले चुकी थी। पहुंचते ही फायर कर्मी झपटपट वैन में लगी आग को बुझाने में कामयाब हो गए।

आग लगने के ये हो सकते हैं कारण

------------------------

गाड़ी के किसी वायर के स्पार्क होने से निकली चिंगारी।

सीएनजी टैंक की पाइन में कहीं से लीकेज होने से।

पेट्रोल की खाली टंकी में तेल भरवाने के बाद बने गैस की वजह से।

पेट्रोल टैंक में रिसाव या लीकेज की दशा में सायलेंशन निकलने वाली चिंगारी से

वर्जन

वैन में आग कैसे लगी, यह कंफर्म नहीं हो पाया है। शुक्र है कि कार सवार पांचों लोग सुरक्षित हैं। इस हादसे के बाद सभी कानपुर घर वापस लौट गए हैं।

सुनील कुमार दुबे, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive