बम्हरौली गांव में बुधवार को जमकर मारपीट, दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत

धूमनगंज पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

ALLAHABAD: बम्हरौली गांव स्थित एक प्राइमरी विद्यालय के निकट वाहन खड़ा करने के विवाद में जमकर मारपीट के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई। मामले में चार-पांच लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पीडि़त पक्ष के लोगों ने रोड जाम कर दिया। रोड जाम और प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर कुल सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

दो दिन पहले हुआ था विवाद

धूमनगंज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव का चांद बाबू उर्फ इब्राहिम मैजिक (छोटा हाथी)) वाहन का चालक है। उसने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व गांव के नदीम पुत्र रईस और चांद के भाई अल्ला बाबू में वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ। चांद के अनुसार बुधवार को वह भाई मुजाहिद के साथ प्राइमरी स्कूल के सामने पान की दुकान पर खड़ा था तभी रईस अपने कई साथियों के साथ पहुंचा और दोनों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। दोनों जान बचाने के लिए भागे तो हमलावरों ने पीछे फायरिंग करते हुए पथराव भी किया। इससे चांद का भाई मुजाहिद व भतीजा अरसलान गोलियों का छर्रा लगने से घायल हो गए। वहां से गुजर रही चांद की बहन गुड्डन पत्थर लगने से चोटिल हुई। फायरिंग और हंगामे के दौरान गांव के लोग जुटे तो हमलावर फरार हो गए। घटना से नाराज चांद के परिवार वालों ने गांव वालों के साथ रोड जाम कर दिया। रोड जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी व कई थानो की पुलिस ने किसी तरह समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने चांद की तहरीर पर नदीम, मसीउद्दीन, रानू, माजिद अली, कासिब, तासिब व वजीउद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

चांद की तहरीर पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

बचन सिंह सिरोही, इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive