- सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी प्रोटोकाल का पालन करते हुए अदा की गई जुमा की नमाज

- मस्जिदों में मानक के अनुरूप सीमित संख्या में पहुंचे नमाजी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: माह ए रमजान में पहली जुमा पर शुक्रवार को अकीदतमंदों ने पूरे नमाज अदा की और खुदा से मुल्क में शांति, अमन, चैन, खुशहाली के साथ ही कोरोना महामारी से जल्द निजात दिलाने की दुआ मांगी। इसके पहले जुमा की नमाज को देखते हुए मस्जिदों में विशेष तैयारियां की गई थी। इस मौके पर लोगों को कोरोना महामारी को देखते हुए उनकी सुरक्षा और सरकार की गाइ्रड लाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए सुबह से ही मस्जिदों से ऐलान किया जा रहा था। खासतौर पर मस्जिदों में बच्चों और बूढ़ों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी की गई थी। जिससे उनको सुरक्षित रखा जा सके। इसके साथ ही मस्जिदों में कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों के अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्था की गई थी।

सीमित संख्या में पहुंचे नमाजी

रमजान में जुमा की नमाज जमात के साथ पढ़ने की बात कही गई है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी के लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए मस्जिद में सीमित संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा की। जबकि ज्यादातर लोगों ने घरों में ही रहकर जुमा की नमाज अदा की। मस्जिदों में नमाज अदा करने पहुंचे लोगों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से पालन करने के लिए पहले से हिदायत दी गई थी। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो सके। नमाज के दौरान भी इन चीजों का विशेष ध्यान रखा गया। नमाज के बाद मस्जिदों से मौलानाओं ने लोगों से कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने और घर से निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की।

Posted By: Inextlive