मीरजापुर में पोस्ट है आरोपित शिक्षक

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एक छात्र नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हो गया। छात्र से नौकरी के नाम पर पांच लाख रुपये ले लिए गए। आरोपित शिक्षक ने उसे एक इंटर कालेज में क्लर्क की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। बदले में पांच लाख लिए थे। आरोपित नौकरी तो नहीं दिला पाया, उल्टे पांच लाख वापस मांगने पर छात्र को जान से मारने की धमकी भी दे दी। जिस पर परेशान हाल छात्र ने धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

कानपुर के कल्याणपुर का रहने वाला यशपाल सिंह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। यशपाल सिंह 2016 में धूमनगंज में रहकर पढ़ाई करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात झलवा में रहने वाले सुमित कुमार से हुई। सुमित कुमार मीरजापुर में नगर पालिका इंटर कालेज में गणित का शिक्षक है। सुमित ने यशपाल को बताया कि वह यशपाल की क्लर्क की नौकरी एक इंटर कालेज में लगवा देगा। इसके लिए उसे पांच लाख रुपये देना होगा। सुमित ने यशपाल को झलवा स्थित एक इंटर कालेज को दिखाकर बताया कि इसी में उसकी नौकरी लगेगी। सुमित नौकरी मिलने की बात सुनकर और इंटर कालेज देखकर सुमित के झांसे में आ गया। उसने कर्ज लेकर पांच लाख रुपये सुमित को दे दिया। कई महीने बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो यशपाल सुमित को टोकने लगा।

कई साल बीतने के बाद भी जब पैसा वापस नहीं मिला तो यशपाल सुमित को बार बार फोन करने लगा। इस पर सुमित ने यशपाल को रुपया मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। यशपाल ने पुलिस को बताया है कि सुमित झलवा छोड़कर अब बैजपुर गोंसाई हंडिया में रहता है। उसने कई बेरोजगारों को ठगा है। पुलिस ने यशपाल की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।

Posted By: Inextlive