दूसरे की जगह बैठकर एसएससी की परीक्षा दे रहे पांच और शातिर शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए. फाफामऊ गनेश विद्यालय सेंटर पर चेकिंग के दौरान इनके चेहरे बेनकाब हुए. फोटो मिलान न होने पर जिम्मेदारों ने पुलिस को खबर दी. पुलिस पहुंची और इन्हें गिरफ्तार कर थाने लाई. यहां पूछताछ के बाद सभी के विरुद्ध लिखापढ़ी करके जेल भेजा गया. इसके पूर्व शुक्रवार को पूरामुफ्ती में गिरफ्तार 23 शातिरों को भी पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फाफामऊ गनेश विद्यालय में एसएससी परीक्षा का सेंटर था। शनिवार को परीक्षा देने के लिए यहां अभ्यर्थी पहुंचे। बताते हैं कि परीक्षा हॉल में कुछ लोगों पर जिम्मेदारों को शक हुआ। शक के आधार पर सभी के प्रवेश पत्र से ऑनलाइन फोटो मैच कराए गए। जिन पांच लोगों की फोटो मैच नहीं हुई उनमें उदयराज मौर्या निवासी इस्माइलगंज थाना सोरांव, आलोक सिंह निवासी बसहा थाना कोरांव, अनुभव कुमार पटेल निवासी नारेपुर बुदौना थाना नवाबगंज, अजय यादव निवासी ताजपुर उर्फ भिखनपुर नवाबगंज व शैलेष कुमार कनौजिया निवासी महुआ थाना कोतवाली जिला महाराजगंज शामिल हैं। परीक्षा केंद्र के जिम्मेदारों द्वारा इस बात की खबर फाफामऊ पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची और पांचों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में मालूम चला कि यह सभी दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे हैं। कितने रुपये में इनकी सेटिंग हुई थी यह बात पांचों बताने से कतराते रहे। पकड़े गए इन शातिरों को पुलिस कोर्ट में पेश करके जेल भेज दी। उधर, शुक्रवार को पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए साल्वर गैंग के 23 लोगों को भी शनिवार को जेल भेजा गया। इस तरह एसएससी की परीक्षा में कुल 28 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेला।

गिरफ्तार किए गए पांचों शख्स परीक्षा केंद्र पर दूसरों की जगह बैठकर परीक्षा दे रहे थे। सूचना पर इन्हें गिरफ्तार कर की गई पूछताछ में सभी ने गुनाह कबूल कर लिया है। कोर्ट में पेश करके इन्हें जेल भेज दिया गया।

रामकेवल पटेल, प्रभारी निरीक्षक फाफामऊ

शुक्रवार को परीक्षा केंद्र से कुल 23 लोग दूसरों की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए। इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर शनिवार को विधि पूर्वक जेल भेजा गया।

आशुतोष तिवारी, प्रभारी निरीक्षक पूरामुफ्ती

Posted By: Inextlive