सोहबतियाबाग और रीवां रोड पर कर रहे थे वसूली

होमगार्ड के खिलाफ कमांडेंट को भेजी गई रिपोर्ट

ALLAHABAD:

गुंडे-बदमाश-चोर पब्लिक से दूर रहें। किसी भी वारदात को अंजाम न देने पाएं, इसलिए सीएम अखिलेश यादव ने डॉयल 100 की व्यवस्था करते हुए पुलिस कर्मी तैनात कर रखे हैं। लेकिन डॉयल 100 के जिन पुलिस कर्मियों को लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है, वे अपनी ड्यूटी करने के बजाय वसूली में लगे हुए हैं। डायल 100 के पांच पुलिस कर्मियों को रंगे हाथ वसूली करते हुए पकड़ा गया। जिन्हें एसएसपी शलभ माथुर ने सस्पेंड कर दिया।

पिछले कई दिनों से एसएसपी शलभ माथुर को डायल 100 की गाडि़यों में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा पब्लिक से वह वाहनों से वसूली किए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसकी जांच के लिए एसएसपी ने एक टीम बनाई, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों की टीम निरीक्षण पर निकली तो सोहबतियाबाग में तैनात डॉयल 100 के सिपाही वसूली करते दिखे। रीवां रोड पर बाबा ढाबा के पास भी सिपाही ट्रकों से वसूली करते हुए पकड़े गए। एसएसपी ने रिपोर्ट मिलने के बाद हेड कांस्टेबल राम शिरोमणि, हेड कांस्टेबल शिव नारायण सिंह, कांस्टेबल रणविजय सिंह, कांस्टेबल तनवीर और कांस्टेबल चालक राम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच शुरू करा दी है। होमगार्ड गणेश कुमार को वसूली में शामिल होने पर कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी है।

Posted By: Inextlive