- एसओजी गंगापार व नारकोटिक्स टीम ने लाखों रुपये की स्मैक को किया बरामद

- दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा नशे के कारोबार को लेकर किये गये स्टिंग के बाद एक्शन मोड पर है पुलिस

PRAYAGRAJ: क्राइम ब्रांच की एसओजी गंगापार नारकोटिक्स टीम एवं झूंसी थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार दोपहर बाद स्मैक की तस्करी करने वाले पांच युवकों को नीवी कला गांव के समीप से गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से लगभग 205 ग्राम स्मैक और चार मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किया। बरामद स्मैक की कीमत 22 लाख रुपये की बताई जा रही है। सभी के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। इतने जल्दी-जल्दी हो रही बड़ी कार्रवाई के पीछे दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा बीच-बीच में नशे के खिलाफ स्टिंग का असर बताया जा रहा है।

नींवी गांव के पास किया गया गिरफ्तार

गंगापार एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह और कांस्टेबल मो। याकूब और नारकोटिक्स टीम अतुल सिंह, मनोज कुमार सिंह ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार दोपहर बाद नींवी कला गांव के समीप से उक्त गिरोह के हंडिया थाना क्षेत्र के चौहान बस्ती निवासी रवि जायसवाल, लवकुश चैहान, गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के सेहमलपुर निवासी धीरज कुमार राजभर, लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के मधेगंज सीतापुर रोड खदरा निवासी रिजवान, गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाने के समीप निवासी माहताब अंसारी को गिरफ्तार किया।

एक जगह हुई बंद तो दूसरी जगह शुरू

बीते कुछ महीने पहले धूमनगंज एरिया के नीवां चौकी अंतर्गत रमन का पुरवा व ताड़बाग में हो रहे नशे के कारोबार का स्टिंग दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने किया गया था। खबर पब्लिश होने के बाद आनन-फानन में नारकोटिक्स टीम गठित की गई थी। जिसके बाद नशे का कारोबार पूरी तरह से बंद हो गया। लेकिन अब यह कारोबार दूसरी चौकी अंतर्गत शुरू हो गया है।

12.60 ग्राम स्मैक समेत दो गिरफ्तार

नैनी कोतवाली क्षेत्र में यमुना बिहार अपार्टमेंट तालाब के पास से दो आरोपितों को 12.60 ग्राम स्मैक समेत अरेस्ट किया गया है। इंस्पेक्टर नैनी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर शाम अरेस्ट किए गये आरापितों में बल्लू पटेल पुत्र खिन्नी लाल निवासी इरादतगंज घूरपुर तथा दिनेश कुमार पुत्र स्व। बृजलाल निवासी सड़वा कला का शनिवार को एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया।

Posted By: Inextlive