सेना के अधिकारियों के साथ हुई बैठक, परेड से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

रक्षा विभाग को अर्बन सीलिंग की भूमि आवंटन की कार्यवाही प्रारम्भ

शहर में प्रस्तावित चार फ्लाई ओवर के निर्माण का रास्ता जल्द साफ हो सकता है। दो मामलों में सहमति बन चुकी है और सेना को जमीन के मूल्य के भुगतान के लिए शासन को पत्र भेजा जा चुका है। अ‌र्द्धकुंभ से पहले निर्माण पूरा कर लेने का टारगेट लेकर चल रहे प्रशासनिक अफसर अड़चने दूर करने के लिए बुधवार को सैन्य अधिकारियों के साथ बैठे। डेवलपमेंट एक-दूसरे से शेयर किया और तत्काल दूर हो सकने वाली दिक्कतों पर कार्रवाई की योजना बनाई।

खाली होगा परेड ग्राउंड, हटेगा कूड़ा

इलाहाबाद में चार फ्लाई ओवर के निर्माण का प्रस्ताव दो साल पहले हो चुका है। सभी स्थानों पर जमीन का कुछ न कुछ हिस्सा सेना का आ रहा है। सेना से एनओसी न मिलने के चलते मामला अटका पड़ा है। इस अड़चन को दूर करने के लिए बुधवार को डीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में सेना तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक हुयी। डीएम ने सेना की भूमि से अतिक्त्रमण हटाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर तथा करछना को निर्देशित किया। परेड ग्राउंड पर कूड़ा फेंकना तत्काल बंद कराने के साथ ही यहां से अवैध कब्जा हटाने पर भी बात हुई। डीएम ने इसकी जिम्मेदारी एसडीएम सदर को सौंपी। चेताया कि अतिक्रमण हटाने में लापरवाही हुई तो सम्बंधित अधिकारी परप्रशासनिक कार्यवाही होगी। डीएम ने बताया गया कि बंग्ला नं 01 एल्गिन रोड के बदले सेना को सायमण्ड की भूमि दिये जाने के सम्बन्ध में एडीएम (नजूल) की ओर से पत्र प्रेषित किया गया है। रक्षा विभाग को अर्बन सीलिंग की 23.75 एकड़ भूमि का आवंटन कर दिया गया है एवं प्रभारी अधिकारी सीलिंग द्वारा धनराशि इलाहाबाद विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किये जाने की कार्यवाही हो रही है। बड़े हनुमान मन्दिर, कैन्ट क्षेत्र इलाहाबाद के समीप सेना की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध की जिम्मेदारी रक्षा सम्पदा अधिकारी तथा ओसी माघ मेला को दी गई।

प्रस्ताव और स्टेटस

पानी की टंकी के पास निर्मित आरओबी के समानान्तर नया आरओबी

लम्बाई 747.04 मीटर एवं चौड़ाई 7.50 मीटर

सेना की भूमि 965.60 वर्गमीटर

मूल्य का आंकलन 4,48,03,840 रुपए

सेना से प्राप्त शासनादेश मुख्य सचिव उप्र शासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया

बांगड़ धर्मशाला से बैरहना क्रास्थवेट स्कूल की तरफ फ्लाईओवर

लम्बाई 875.09 मीटर एवं चौड़ाई 7.5 मीटर

सेना की 14250 वर्गमीटर भूमि प्रभावित है

सेना की जमीन का मूल्य 32 करोड़ 9 लाख 10 हजार रुपए

सेना से प्राप्त शासनादेश संलग्न कर मुख्य सचिव को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है

रक्षा सम्पदा अधिकारी के अनुरोध पर पैमाइस हो चुकी है

अग्रिम कार्यवाही हेतु उप जिलाधिकारी करछना को निर्देशित किया है

एयर फील्ड की पैमाइस तथा हैंडिंग एवं टेकिंग के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी बारा को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देश दिया

Posted By: Inextlive