-गुझिया में इस्तेमाल होने के चलते बढ़ गई है डिमांड

ALLAHABAD: होली के पूर्व मिलावटखोरों पर लगाम लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार को सदियापुर कोल्ड स्टोरेज में संग्रहित संदेहास्पद दो सौ किलो खोवा सीज कर दिया गया। इसके चार सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जानकारी के मुताबिक खोवा लवकुश, कैलास, किशन द्वारा रखवाया गया था। इसके पहले चौफटका में शशिकांत के वाहन की जांच कर उसमें लदे दूध व दही का सैंपल लिया गया व राजेंद्र एजेंसी का निरीक्षण कर लाइसेंस नहीं मिलने पर नोटिस जारी किया गया।

यहां पर भी हुई छापेमारी

इसी क्रम में विभागीय टीम ने पूरामुफ्ती स्थित हनुमान स्वीट्स और अशोक मिष्ठान भंडार कर संदिग्ध छेना व मिल्क केक, संजय मिष्ठान भंडार से खोवा व मिल्क केक, पुरामुफ्ती चौराहे से सोनू किराना से सरसों तेल व राजीव किराना से पान मसाला व नमकीन का सैंपल लिया गया। जय मां दुर्गा स्टोर प्रीतम नगर से चिप्स का नमूना जांच के लिए भेजा गया।

Posted By: Inextlive