ALLAHABAD: इलाहाबाद संग्रहालय के तत्वाधान में लैब एकैडेमिया पब्लिकेशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी के अवसर पर मंगलवार को कविता पाठन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ईश्वर शरन डिग्री कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ। रश्मि जैन, थिएटर आर्टिस्ट अरिजीत भट्टाचार्य, रेडियो आर्टिस्ट मीना गुप्ता, जगत तरण गोल्डन जुबली स्कूल की अध्यापिका माधुरी श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को अपने वक्तव्य में कविता लेखन एवं पाठन के मूलभूत आधारों को बताया। कार्यक्रम का मंच संचालन लैब एकैडेमिया के सदस्य उज्जवल श्रीवास्तव एवं शालिनी त्रिपाठी के द्वारा किया गया। 'कविता-पाठन' कार्यक्रम का आयोजन हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में किया गया था जिसका श्रेय लैब एकैडेमिया की संस्थापिका सुश्री फ़रहा नाज़ को जाता है। इस अवसर पर लैब एकैडेमिया पब्लिकेशन के सदस्य, प्रतिभागी एवं श्रोतागण उपस्थित थे।

बिरहा कार्यक्रम का आयोज

श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी के चलों चले अपनी संस्कृति की ओर मिशन के अंतर्गत मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के तीसरे दिन बिरहा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दुखीराम यादव और सोना सुहानी के जवाबी बिरहा में हंसी, ठिठोली और छेड़छाड़ के स्वरों में श्रोता लहराते रहे। इस दौरान दोनों के बीच सवाल जवाब चलता रहा। श्रोताओं ने नयन चितचोर बिना तरसे को खूब पसंद किया। कमेटी के मीडिया प्रभारी लल्लूलाल गुप्त ने बताया कि सात सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष पंडित मुकेश पाठक कर रहे हैं। संयोजक धर्मेद्र कुमार हैं। महामंत्री आनंद सिंह, सतीशचंद्र केसरवानी, रामचद्रं पटेल, कन्हैयालाल केसरवानी, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive